बोकारो, राष्ट्रीय पोषण माह पर सोमवार को कैंप दो समाहरणालय परिसर से पोषण जागरूकता एलइडी रथ को डीसी विजया जाधव ने रवाना किया. कहा कि वर्तमान में कुपोषण समाज के लिए एक गंभीर समस्या है. इसे हम सब को मिलकर दूर करना होगा. जागरूकता जरूरी है. हर कोई अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे. साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करे. सही आहार व सही आदतें ही पोषण प्रदान करेगा. पोषण के पांच सूत्र पहले सुनहरे 1000 दिन, पौष्टिक आहार, अनीमिया, डायरिया व स्वच्छता, साफ-सफाई है. गर्भवती को अपने आहार को लेकर विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है. बच्चों को स्तनपान व उसके बाद दिया जाने वाला पौष्टिक आहार की जानकारी दे. कहा : सेविका, सहायिका, सहिया, जेएसएलपीएस की महिला समूह सदस्य गर्भवती महिलाओं व सामान्य महिलाओं के साथ बैठक कर पोषण संबंधी जागरूक करे. इस बार का थीम एनीमिया मुक्त देश बनाना है. दैनिक आहार में हरी सब्जियां, दाल, मोटा अनाज, मडुआ, संतरा, नीबूं, पपीता, केला, पालक, बतुआ, गंधारी का साग, दूध व दही का सेवन पोषण प्रदान करने में सक्षम है. पोषण रथ के माध्यम से विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों में विशेष रूप से टीकाकरण, खान-पान, पौष्टिक आहार, उचित पोषण, स्वच्छता व साफ-सफाई, डायरिया व अनीमिया की रोकथाम पर विशेष जानकारी दी जायेगी. जागरूकता के लिए ‘हस्ताक्षर अभियान’ की शुरुआत डीसी श्रीमती जाधव ने की. मौके पर सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, डीटीओ वंदना शेजवलकर, डीएसडब्लू डॉ सुमन गुप्ता, डीपीआरओ साकेत कुमार पांडेय, एडीपीआरओ अविनाश कुमार सिंह, डीपीएम जेएसएलपीएस प्रकाश रंजन, अनीमिया जिला समन्वयक बसंत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है