लॉकडाउन के दौरान बढ़ी मांसाहार की कीमत
चास : लॉकडाउन के शुरुआत में कम कीमत पर मिलने वाला मांसाहार की कीमत बढ़ गयी है. फिलहाल बाजार में 200 रुपये प्रति किलो चिकन व मटन 650 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. वहीं मछली भी 150 से लेकर 350 रुपये प्रति बिक रहा है. गौरतलब है कि लॉकडाउन के शुरुआत में मटन-मछली की […]
चास : लॉकडाउन के शुरुआत में कम कीमत पर मिलने वाला मांसाहार की कीमत बढ़ गयी है. फिलहाल बाजार में 200 रुपये प्रति किलो चिकन व मटन 650 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. वहीं मछली भी 150 से लेकर 350 रुपये प्रति बिक रहा है. गौरतलब है कि लॉकडाउन के शुरुआत में मटन-मछली की दुकानें पूरी तरह से बंद करा दी गयी थी. मांसाहार खाने से कोरोना होता है, इस अफवाह से नॉनवेज आइटम की खरीददारी करने से भी लोग बच रहे थे. इस वजह से भी दुकानदारों को परेशानी हो रही थी. चिकन की कीमत 50 रुपये प्रति पीस तक आ गयी थी.
इधर बीते 10 दिनों पूर्व नॉनवेज दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकानें खोलने का निर्देश जिला प्रशासन की ओर से दिया गया था. इसके बाद भी दुकानदार दुकान खोलने में आना-कानी कर रहे थे. बाद में कुछ दुकानें खुलने लगी, तो मांग बढ़ी और इस वजह से मांसाहार की कीमत भी बढ़ गयी. इधर लोगों का कहना है कि अधिक कीमत लेना गलत है. प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए और नॉनवेज की कीमत निर्धारित करनी चाहिए.
क्या कहते हैं नॉनवेज के शौकीन20चास08 – बबलू देप्रशासन ने नॉनवेज की दुकानों बंद करवाने के बाद फिर से खुलवाया, लेकिन कीमत की ओर ध्यान नहीं दिया. इस वजह से दुकानदार मनमानी कीमत वसूल रहे हैं.- बबलू दे20चास09 – दुलाल गोपजिस प्रकार सब्जी, फल आदि के दरों को निर्धारित किया गया है. उसी प्रकार चिकन, मछली व मटन का दर भी निर्धारित होना चाहिए.
प्रशासन को निगरानी रखना चाहिए.- दुलाल गोप20चास10 – विकास सिंहहर मामले में आम जनता की ही परेशानी बढ़ रही है. इस माहामारी में भी दुकानदार अधिक पैसे वसूल कर लोगों को परेशान कर रहे हैं. प्रशासन को कार्रवाई करना चाहिए. विकास सिंह20चास11 – प्रशांत कुमारसब्जियों के साथ-साथ नॉनवेज आइटम्स का रेट काफी अधिक हो गया है. होली में भी मटन का 650 रुपये प्रति किलो के दर से नहीं था, प्रशासन इस दिशा में गंभीर नहीं दिख रहा है. प्रशांत कुमार