बोकारो में प्राचार्य व शिक्षक करते हैं छात्र-छात्राओं से दुर्व्यवहार, अक्सर शराब पीकर स्कूल आते हैं टीचर
विरोध करने पर स्कूल से निकालने की धमकी देते हैं. शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आते हैं. कभी-कभी शिक्षक शराब पीकर भी आते हैं और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं.
बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड के अंगवाली हाईस्कूल के दो दर्जन छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य व कुछ शिक्षकों पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. मंगलवार को ये छात्र पैदल आठ किमी चलकर ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के आवास पर पहुंचे और उन्हें मामले से अवगत कराया. छात्राओं ने विधायक से कहा कि प्राचार्य व कुछ शिक्षक दुर्व्यवहार करते हैं. थोड़ी भी गलती होने पर गाली देते हैं. इसका विरोध करने पर स्कूल से निकालने की धमकी देते हैं. शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आते हैं. कभी-कभी शिक्षक शराब पीकर भी आते हैं और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं.
छात्रों का कहना था कि इसकी शिकायत मुखिया से की, लेकिन कुछ नहीं हुआ, इसलिए यहां आना पड़ा. छात्राओं ने विधायक से विद्यालय में पेयजल व शौचालय की व्यवस्था कराने की मांग भी की. विधायक श्री सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को फोन कर मामले से अवगत कराया और दोषी शिक्षक व प्राचार्य को निलंबित करने का निर्देश दिया. छात्र-छात्राओं से कहा कि वह जल्द ही स्कूल का निरीक्षण करेंगे. विधायक ने दो छात्राओं को चप्पल दी. उनकी चप्पल टूट गयी थी. इसके बाद सभी को ऑटो से अंगवाली भिजवाया.
विधायक के निर्देश के बाद विद्यालय जाकर जांच की गयी. बच्चों से भी बात की गयी है. शिकायत सही मिली है. हाइस्कूल अंगवाली सहायता प्राप्त विद्यालय है, इसलिए स्कूल में 30 जुलाई को जीबी की बैठक बुलायी गयी है. इसमें विधायक भी उपस्थित रहेंगे. बैठक में निर्णय के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
-जगरनाथ लोहरा, डीइओ