प्राचार्य ने स्कूल टॉपर मान्या सिंह को किया सम्मानित

डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2024 12:38 AM

ललपनिया.

डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया के प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने गुरुवार की 10वीं की स्कूल टॉपर मान्या सिंह(94% अंक) की मान्या सिंह को पौधा भेंटकर सम्मानित किया. मान्या विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार सिंह की पुत्री हैं. मान्या सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावक के साथ प्राचार्य व शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया. बताते चलें कि कक्षा 12वीं की परीक्षा में स्नेहा कुमारी ने 95% अंक लाकर प्रथम, 86% अंक के साथ देवांशी तिवारी द्वितीय व 85% अंक लाकर सौरभ कुमार गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे हैं. टीटीपीएस के महाप्रबंधक अनिल कुमार शर्मा एवं उप महाप्रबंधक अशोक प्रसाद ने विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष जताऐ हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

पोस्टर लांच कर मतदान के प्रति किया जागरूक :

गोमिया प्रखंड अंतर्गत होसिर उवि में गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर चलाये जा रहे कार्यक्रम के चौथे दिन पोस्टर लांच किया गया. पोस्टर में मतदान से संबंधित विभिन्न प्रकार के स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को आगामी 25 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ललन प्रसाद के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाओं में आरती प्रसाद, कल्याणी कुमारी, सेलिना पूर्ती, रूबी कुमारी, संजीव कुमार, दानवीर राम, विनोद कुमार, मो हसमत अंसारी, पंचम लाल यादव, हारूण अंसारी, अंकित कुमार, प्रीतम कुमार प्रसाद, बेबी कुमारी, बीएलओ अनिता देवी, संगीता देवी, वीणा देवी, सीमा कुमारी, उषा कुमारी, ज्योति कुमारी, ममता कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version