Bokaro News : डीपीएस बोकारो के प्राचार्य को मिला अटल समरसता रत्न सम्मान

Bokaro News : शिक्षा के माध्यम से राष्ट्रीय उत्थान में उल्लेखनीय योगदान के लिए मिला सम्मान

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 1:11 AM
an image

Bokaro News : डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू में वैश्विक मंच पर अटल समरसता रत्न अलंकरण से सम्मानित किया गया. समरसता मंच की ओर से इंडो-नेपाल समरसता आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में आयोजित वैश्विक शांति समरसता सम्मेलन के दौरान उन्हें 192 देशों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में यह विश्व प्रतिष्ठित सम्मान मिला. नेपाल सरकार के प्रथम उपराष्ट्रपति व न्यायमूर्ति परमानंद झा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अब्दुल खान व गणेश शाह, सांसद रेखा यादव व नरोत्तम वेद ने डॉ गंगवार को अवार्ड देकर, नेपाल की टोपी व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. शिक्षा के माध्यम से राष्ट्रीय उत्थान में उल्लेखनीय योगदान व भारत के पंचशील सिद्धांतों की कार्य-योजना के नैतिक समर्थन के लिए डॉ गंगवार को यह सम्मान दिया गया. बुधवार की सुबह विद्यालय में आयोजित एक विशेष असेंबली के दौरान इस उपलब्धि की घोषणा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version