स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाना ही प्राथमिकता : सिविल सर्जन

बोकारो जिले के नये सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने लिया प्रभार, सदर अस्पताल में किसी तरह की नहीं होगी किसी को परेशानी, आपसी सहयोग से ही स्वास्थ्य व्यवस्था को बनायेंगे बेहतर

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 11:37 PM

बोकारो. नये सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने गुरुवार को सीएस कार्यालय कैंप दो में सीएस डॉ दिनेश कुमार से प्रभार लिया. सीएस डॉ प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाना ही पहली प्राथमिकता होगी. किसी की बेरुखी बरदाश्त नहीं होगी. सरकार करोड़ों रुपये आमलोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए हर माह खर्च कर रही है. ऐसे में योजना को हर लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमसभी की है. आपसी सहयोग से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बोकारो को अव्वल बनायेंगे. बोकारो शुरू से ही हर क्षेत्र में झारखंड का सिरमौर रहा है. इसे और भी आगे ले जायेंगे. मौके पर एसीएमओ सहित अन्य कार्यक्रम पदाधिकारी मौजूद थे.

सीएस डॉ प्रसाद ने कहा कि सदर अस्पताल पर मुख्यालय की नजर है. यहां की व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में काम करेंगे. चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी काम में किसी तरह की कोताही नहीं करें. सदर अस्पताल जिले का सबसे बड़ा अस्पताल होता है. यहां स्वास्थ्य सेवा को दबाव अधिक होता है. सभी की अपेक्षा अधिक होती है. ऐसे में चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी को मानसिक रूप से बुलंद रहने की जरूरत है. मानसिक परेशानी से कार्य पर असर पड़ता है.

डॉ प्रसाद ने कहा कि सदर अस्पताल के चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक करेंगे. उनकी परेशानी को सुनेंगे. निश्चित रूप से समस्या का हल निकालेंगे. किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है. मौके पर एसीएमओ डॉ एचके मिश्र, डीटीओ डॉ एस जफरुल्ला, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, डॉ एनपी सिंह, एपीडेमोलॉजिस्ट पवन श्रीवास्तव, डीएएम अमित कुमार, डीडीएम कुमारी कंचन, डीपीसी मनोज महतो, बड़ा बाबू दिलीप सिंह, उमेश कुमार, ओम कुमार, अभय कुमार बंटी, हरी सिंह, सहित चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

प्राइवेट नर्सिंग होम वेलफेयर एसोसिशएशन ने दी बधाई

बोकारो.

प्राइवेट नर्सिंग होम वेलफेयर एसोसिएशन ने नये सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद को गुरुवार को बधाई दी. अध्यक्ष कुमार प्रभात रंजन ने कहा कि एसोसिएशन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को सहयोग किया जायेगा. एसो. निजी अस्पतालों व नर्सिंग होम बोकारो के स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में अहम भूमिका निभाता रहा है. आगे भी यह क्रम जारी रहेगा. बधाई देने वालों में कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, उत्तम कुमार, अमित कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, विशाल मोहन द्विवेदी, ब्रजेश कुमार, अमित कुमार, प्रवीण कुमार सहित अन्य शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version