बोकारो. सदर अस्पताल के सभागार में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों के साथ बैठक की. सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार ने कहा कि निजी अस्पताल, नर्सिंग होम व क्लिनिक अपने अस्पतालों में सूचीबद्ध स्वास्थ्य सेवा की सभी जानकारी सूचना पट्ट पर लगाये. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी उपलब्ध करायें. हर माह की पांच तारीख तक सभी तरह के आंकड़ों को एचएमआइएस पोर्टल पर अपलोड करें. शहरी स्वास्थ्य सेवाओं में जिले के आंकड़ों में सुधार जरूरी है. इसके लिए समय पर एचएमआइएस रिपोर्टिंग निजी अस्पतालों समय पर करें. जिला डाटा मैनेजर कुमारी कंचन ने एचएमआइएस ऑनलाइन पोर्टल व नये रिपोर्टिंग फॉर्मेट के साथ एचएमआइएस पर डाटा रिपोर्टिंग के महत्व को विस्तार से प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया. साथ ही निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के कई तकनीकी प्रश्नों का उत्तर भी दिया. बैठक में परिवार नियोजन कार्यक्रम को बेहतर ढंग से लागू करने पर बल दिया गया. साथ ही एचआइएमए रिपोर्टिंग को अपलोड करने का निर्देश भी दिया गया. सभी निजी अस्पताल के प्रतिनिधियों को विश्व जनसंख्या दिवस की सफलता के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में अस्पताल के संबंधित पदाधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है