आधुनिकीकरण के नाम पर निजीकरण को दिया जा रहा है बढ़ावा : रामाश्रय
बोकारो इस्पात कामगार यूनियन ने एडीएम बिल्डिंग के सामने किया आक्रोश प्रदर्शन, मजदूरों का वेज रिवीजन तीन साल बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ पूरा, इस दिशा में सेल प्रबंधन की कोई पहल दिखाई नहीं पड़ रही
बोकारो, बोकारो इस्पात कामगार यूनियन ने गुरुवार को एडीएम बिल्डिंग के सामने आक्रोश प्रदर्शन किया. बोकारो स्टील प्लांट के आधुनिकीकरण के नाम पर एक्सलरी शॉप, अनुरक्षण विभाग, रेल भवन को खत्म कर इंटेरिगटेट प्लांट को निजीकरण के तरफ ले जाने की साजिश समेत कर्मी, ठेका कर्मी व सेवानिवृत्त कर्मी की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ. यूनियन महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि बीएसएल के आधुनिकीकरण के नाम पर निजीकरण के तरफ ले जाने की कोशिश हो रही है. यह आत्मघाती कदम होगा. जहां तक आधुनिकीकरण का सवाल है, तो क्या बोकारो स्टील प्लांट के पास जमीन की कमी हो गयी है. जमीन को लाखों रुपये खर्च कर खाली कारवाया गया है, तो उस जमीन का उपयोग आधुनिकीकरण के लिए क्यों नहीं हो रहा है. श्री प्रसाद ने कहा कि बने-बनाए शॉप को बर्बाद करने की योजना बन रही है, जो सार्वजनिक क्षेत्र के प्लांट को बर्बादी के तरफ ले जायेगा. मजदूरों का वेज रिवीजन तीन साल बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हुआ. इस दिशा में सेल प्रबंधन की कोई पहल दिखाई नहीं पड़ रही है, इससे बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियो में निराशा है. अध्यक्षता बीके राम ने की. प्रदर्शन में एमपी सिंह, आर शर्मा, अबु नसर, सत्येंद्र कुमार, एचजी राय, कृष्ण राम, आरआर दास, प्राण सिंह, पप्पू सहदेव, मोइन आलम, जितेंद्र, आरएस डे, बिनोद, एमए अंसारी, एम बिंदनी, के तिर्की, एसके निषाद, रूप लाल, भारत भूषण, प्रवेश, प्रकाश, राजीव, एमके राय, रफतुलाह, जितेंद्र शर्मा, ओम प्रकाश व अन्य शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है