Bokaro news : डीसी के निर्देश पर एइ ने की जांच, सड़क निर्माण कार्य में मिली गड़बड़ी
Bokaro news : डीसी के निर्देश पर विभागीय सहायक अभियंता सत्येंद्र कुमार ने गुरुवार को बोकारो थर्मल स्थित गोविंदपुर एफ पंचायत जिला परिषद मद से किये जा रहे पीसीसी पथ निर्माण कार्य की जांच की.
प्रतिनिधि, बोकारो थर्मल.
प्रभात खबर में गुरुवार को छपी खबर ‘ग्रामीणों ने पीसीसी पथ का निर्माण कार्य रोका‘ को बोकारो डीसी ने गंभीरता से लिया. डीसी के निर्देश पर विभागीय सहायक अभियंता सत्येंद्र कुमार ने गुरुवार को बोकारो थर्मल स्थित गोविंदपुर एफ पंचायत अंतर्गत बालचंद राम के घर से वार्ड नंबर 11 के कूड़ेदान तक 15वें वित्त आयोग के जिला परिषद मद से किये जा रहे पीसीसी पथ निर्माण कार्य की जांच की. कार्यस्थल पर अभियंता के साथ जिप सदस्य शाहजादी बानो, जिप प्रतिनिधि मंजूर आलम, रिजवान अहमद सहित संवेदक एवं ग्रामीण भी थे. अभियंता ने जांच में पाया कि बुधवार को कार्यपालक अभियंता हरि दास द्वारा निर्माण कार्य रोकने के आदेश के बाद भी संवेदक ने निर्माण कार्य किया. जिप सदस्य एवं ग्रामीणों की मांग पर अभियंता ने पीसीसी रोड की ढलाई की खुदाई कर उसकी मोटाई की मापी की. मापी में छह इंच ढलाई के स्थान पर महज चार इंच की ही ढलाई पायी गयी. अभियंता ने संवेदक को निर्देश दिया कि निविदा में दिये गये प्रावधान के तहत ही कार्य करें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. विदित हो कि बुधवार को जिला परिषद प्रतिनिधि मंजूर आलम सहित आंबेडकर नगर के ग्रामीणों ने निविदा के तहत कार्य नहीं होने के कारण कार्य को बंद करवा दिया था. कार्य बंद करवाने की सूचना जिला के विभागीय कार्यपालक अभियंता हरि दास को दी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है