Bokaro News : जल्द वार्ता कर समस्याओं का निकाला जायेगा समाधान : सांसद
Bokaro News : बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने किया विकसित बोकारो संगोष्ठी का आयोजन
Bokaro News : बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में रविवार को विकसित बोकारो संगोष्ठी का आयोजन हंस रिजेंसी-सेक्टर 01 में हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद ढुलू महतो ने किया. बोकारो के विकास व समस्याओं को लेकर चेंबर की तरफ से संरक्षक संजय वैद्य ने सांसद को एक ज्ञापन दिया. इसमें मांग की गयी है कि पूर्व में बोकारो रेलवे स्टेशन पर वाशिंग लाइन कार्यरत थी, लेकिन बाद में तोड़ दिया गया, जिसकी वजह से ट्रेनों का विस्तार बोकारो तक नहीं हो पा रहा है. हटिया व पुणे एक्सप्रेस, हटिया यशवंतपुर व हटिया लोकमान्य तिलक का विस्तार बोकारो तक किया जाए. चास रेलवे स्टेशन व बोकारो इस्पात नगर रेलवे स्टेशन को विकसित कर यहां से पैसेंजर ट्रेन चलवायी जाए. बोकारो में बढ़ते रेलवे यातायात को देखते हुए प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ायी जाए. बोकारो रेलवे स्टेशन को आद्रा मंडल से हटकर रांची रेलवे मंडल में लाया जाए. चेंबर के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा : चेंबर सिर्फ व्यापारियों की समस्याओं की बात नहीं करता है, बल्कि समाज के सभी वर्गों की आवाज उठाता है. बोकारो इस्पात संयंत्र में निर्मित स्टील गाजियाबाद में सस्ता व बोकारो में महंगा मिलता है. इस कारण बोकारो में इस्पात आधारित उद्योग स्थापित नहीं हो पा रहा है. इस प्रवृत्ति पर अंकुश लगायी जाए. महामंत्री राजकुमार जायसवाल ने सांसद से अनुरोध किया कि बोकारो इस्पात प्रबंधन द्वारा सिटी सेंटर एवं बोकारो शहरी क्षेत्र में लीज रेंट एवं प्रतिबंध ट्रेड परिवर्तन के नाम पर प्लॉट धारी एवं व्यवसायियों को प्रताड़ित किया जा रहा है. व्यापारी यहां से पलायन करने की सोच रहे हैं. सांसद ने सभी मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा : जल्द ही इस्पात मंत्री, रेल मंत्री से वार्ता कर समाधान निकाला जायेगा. सांसद श्री महतो ने कहा : बोकारो चेंबर व बोकारो इस्पात प्रबंधन के बीच एक बैठक निर्धारित की जायेगी, जिसमें प्लॉटधारियों के विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया जायेगा. सांसद ने सीए की परीक्षा में एआइआर 49वां रैंक प्राप्त ऋतिक जैन को सम्मानित किया. मौके पर विस्थापित समय समिति के संयोजक साधु शरण गोप, आशीष गोराईं, मुकेश राय, राजेश राय, बिनोद कुमार गुप्ता, प्रदीप सिंह, सिद्धार्थ पारीक, सुभाष जैन, काशीनाथ सिंह, शैलेंद्र जायसवाल, अंकित चोपड़ा, सिद्धार्थ जैन, अजय केडिया, कमलेश जायसवाल, ज्ञानचंद जायसवाल, ब्रह्मदेव गुप्ता, पुनीत जौहर, जयप्रकाश सिंह, राजेश्वर पहाड़ी, राम अयोध्या सिंह, अनूप अग्रवाल, संजय अग्रवाल, जयंत सेठ,अनूप अग्रवाल, गौतम जैन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है