Bokaro News : ढोरी एरिया में सीसीएल क्वार्टरों से कब्जा हटाने को लेकर प्रक्रिया शुरू
Bokaro News : सीसीएल ढोरी एरिया में कंपनी के क्वार्टरों से अवैध कब्जा हटाने को लेकर प्रबंधन ने शनिवार से प्रक्रिया शुरू कर दी है. कब्जाधारियों को नोटिस भेजा जा रहा है.
फुसरो. सीसीएल ढोरी एरिया में कंपनी के क्वार्टरों से अवैध कब्जा हटाने को लेकर प्रबंधन ने शनिवार से प्रक्रिया शुरू कर दी है. कब्जाधारियों को नोटिस भेजा जा रहा है. शनिवार को सेंट्रल कॉलोनी मकोली में ए टाइप व अन्य जगहों पर कुल 11 लोगों को नोटिस एरिया सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा दिया गया और रिसिव लिया गया. नोटिस नहीं लेने वालों और बंद क्वार्टरों के दरवाजे पर नोटिस चिपकाया गया. नोटिस में 30 दिसंबर की को दिन 11 बजे कार्मिक सुनवाई के लिए उपस्थित होने को कहा गया है. सुनवाई में उपस्थित नहीं होने पर निर्णय विशेषज्ञों द्वारा लिया जायेगा. जानकारी के अनुसार कब्जाधारियों को तीन नोटिस दिया जायेगा. इसके बाद भी क्वार्टर खाली नहीं किया गया तो चौथा नोटिस देते हुए प्रशासन की मदद से खाली कराया जायेगा.
मामले में विधायक जयराम के साथ हुई थी वार्ता
25 दिसंबर को डुमरी विधायक जयराम महतो के समर्थकों द्वारा सेंट्रल कॉलोनी मकोली में एक आवास पर कब्जा करने के मामले को लेकर खूब हंगामा हुआ था. बाद में विधायक के साथ बेरमो एसडीएम, ढोरी प्रबंधन व पुलिस की उपस्थिति में वार्ता हुई. इसमें क्वार्टरों से कब्जा करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है