बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जुलूस
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जुलूस
फुसरो. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ फुसरो में बेरमो वासी के बैनर तले बुधवार की शाम को जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग नारेबाजी करते हुए पुराना बीडीओ से फुसरो बाजार होते हुए शहीद निर्मल महतो चौक पहुंचे. यहां सभा में लोगों ने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे लगाये. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से अत्याचार रोकने की मांग की गयी. भारत सरकार से भी सख्त कदम उठाने की अपील की गयी. बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि बांग्लादेश में मुस्लिम लोग हिंदुओं पर आये दिन हमले कर रहे हैं. भारत सरकार हिंदुओं की रक्षा के लिए कड़ा कदम उठाना चाहिए. कार्यक्रम का नेतृत्व फुसरो नप के पूर्व उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है, उसे सहन नहीं किया जा सकता. मौके पर बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी, बिनोद महतो, जगरनाथ राम, अर्जुन सिंह, मधुसुदन प्रसाद सिंह, डॉ उषा सिंह अर्चना सिंह, प्रकाश सिंह, गजेंद्र प्रसाद सिंह, शरण सिंह राणा, युगेश तिवारी, दिनेश यादव, रमेश स्वर्णकार, नवीन पांडेय, चंदन राम, नीतू सिंह, सुशांत रायका, पंकज पांडेय, नवीन पांडेय, महेश कुमार, बिरजू कुमार, शंकर भवानी, संतोषी सिन्हा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है