बोकारो थर्मल और कथारा में भी निकले रामनवमी जुलूस
बोकारो थर्मल और कथारा में भी निकले रामनवमी जुलूस
बोकारो थर्मल. मुर्गी फार्म, गोविंदपुर बस्ती, बाजारटांड़, नयी बस्ती, पंच मंदिर, लहरियाटांड़, सिक्स यूनिट के अखाड़ाें की ओर से जुलूस निकाला गया. बोकारो क्लब मैदान में मिलन हुआ. यहां सभी अखाड़ों के सदस्यों ने कला का प्रदर्शन किया तथा झांकी की प्रस्तुति की. मुर्गी फार्म की झांकी को लोगों ने काफी सराहा. जुलूस में शामिल झांकियों ने मन मोह लिया. जुबली पार्क, बीओआइ, रेलवे स्टेशन, रेलवे गेट आदि में जुलूस का स्वागत किया गया तथा लोगों को विभिन्न संगठनों की ओर से शर्बत पिलाया गया. प्रशासन के निर्देश पर बोकारो थर्मल में भी पहली बार आवासीय कॉलोनी सहित पूजा पंडाल एवं अखाड़ों के मिलन स्थल की बिजली सप्लाई दोपहर साढ़े तीन बजे से ही काट दी गयी थी. जिसके कारण अव्यवस्था का माहौल देखने को मिला. जुलूस में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव, श्रवण सिंह, विश्वनाथ यादव, जिप सदस्य शहजादी बानो, मंजूर आलम, मुखिया विकास सिंह, चंद्रदेव घांसी, विश्वनाथ महतो, जितेंद्र यादव, हरे राम यादव, भूपेन, परमात्मा दीक्षित, बाबूलाल गिरि, मोतीलाल महतो, हंसराज प्रसाद, प्राण गोपाल सेन, प्रदीप प्रसाद, संजय राम, बबन राम, रामाधार सिंह, बैजनाथ प्रसाद यादव, जानकी महतो, महादेव राम, जोधन नायक, भुनेश्वर प्रसाद साव, वीरेंद्र प्रसाद साव, महबूब आलम, अंजू आलम, मो मनीरूद्दीन, मो शाहजहां, ब्रज किशोर सिंह, जीपी सिंह, आरएस पांडेय आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.