28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खदान में भरा पानी,15 दिनों से कथारा कोलियरी में उत्पादन ठप

पानी निकासी में जुटा प्रबंधन, जल्द चालू होगा उत्पादन

प्रतिनिधि, कथारा सीसीएल कथारा एरिया की कथारा कोलियरी के तीन नंबर क्वायरी फेस में पानी भरने से पिछले 15 दिनों से कोयला उत्पादन ठप है. सीसीएल प्रबंधन खदान से पानी निकासी में जुटा है. 08-10 दिनों में उत्पादन चालू होने की संभावना है. बताया जाता है कि तीन नंबर क्वायरी फेस से कथारा वाशरी स्टॉक तक आउटसोर्सिंग कंपनी आरए माइनिंग को कोयला खनन का टेंडर मिला है. उक्त कंपनी द्वारा अप्रैल से 13 मई 2024 तक उक्त फेस में लगभग 68 हजार मीट्रिक टन कोयले का किया. इसके बाद खदान में पानी भरने के कारण 14 मई से वहां कोयले का खनन बंद है. विभागीय खदान में हैवी ब्लास्टिंग से फेस में हो रहा है पानी का रिसाव बताया जाता है कि विभागीय रूप से संचालित दो नंबर माइंस में ओबीआर खनन के क्रम में हैवी ब्लास्टिंग से तीन नंबर क्वायरी फेस में पानी का रिसाव हो रहा है. उक्त खदान में पानी लगातार बढ़ रहा है. क्वायरी में लगभग 15-16 मिलियन गैलन पानी भर गया है. पानी की निकासी के लिए पहले से दो हजार जीपीएम क्षमता का दो हैवी पंप लगाया गया है. एक अन्य तीसरा हैवी पंप लगाने का काम चल रहा है. इस संबंध में विद्युत एवं यांत्रिक विभाग के पदाधिकारी मोहन कुमार ने बताया कि दो नंबर क्वायरी से पानी का रिसाव तीन नंबर क्वायरी में हो रहा है. तीन नंबर फेस में पानी रिसाव होना चिंता का विषय है. फिलहाल दो पंप लगाये गये हैं और एक पंप लगाया जा रहा है. जल्द उक्त खदान से उत्पादन चालू होगा. जल्द चालू होगा उत्पादन : प्रभारी पीओ इस संबंध में कथारा कोलियरी के प्रभारी पीओ सह खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी ने बताया कि खदान से पानी की निकासी के लिए अतिरिक्त पंप लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. पंप चालू होते ही पानी को सूखा दिया जायेगा. इसके बाद खदान में कोयला खनन का काम चालू हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें