13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केबी कॉलेज बेरमो में अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस पर कार्यक्रम

केबी कॉलेज बेरमो में अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस पर कार्यक्रम

छात्र-छात्राओं ने पोस्टर, स्लोगन, रंगोली व नुक्कड़ नाटक से दिया वृक्ष बचाने का संदेश

प्रतिनिधि, कथारा

अंतरराष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में गुरुवार को केबी कॉलेज बेरमो परिसर में डॉ अरुण कुमार राय महतो, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार, प्रो संजय कुमार दास ने पौधरोपण किया. साथ ही एनएसएस छात्र-छात्राओं ने पोस्टर, स्लोगन, रंगोली बनाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जीवन का आधार है-वृक्ष का संदेश दिया. मौके पर डॉ अरुण कुमार राय महतो ने कहा कि मानवता व पृथ्वी के अस्तित्व बचाने के लिए पौधरोपण जरूरी है. हमारे आसपास जितने अधिक पेड़-पौधे होंगे, प्रदूषण उतना ही कम होगा. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि वनों को बचाने और धरती को हरा भरा बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस मनाया जाता है. मौके पर स्लोगन के माध्यम से रिया राय, संजना कुमारी, सुप्रिया कुमारी, रश्मित कौर, मोहिनी कुमारी, रेखा कुमारी, सोनी कुमारी, नीतू कुमारी, तनीषा प्रवीण, मनीषा कुमारी, सोनाली कुमारी, प्रियंका कुमारी, प्रभात कुमार राने, मिलन कुमार गुप्ता, पोस्टर के माध्यम से खुशबू कुमारी, नेहा कुमारी, सुमित कुमार सिंह, रश्मित कौर, पीयूष कुमार, मजहबी परवीन, शालिनी चौधरी, युवांशी कुमारी तथा रंगोली के जरिये संजना कुमारी, रिया राय, सुप्रिया कुमारी, रश्मित कौर, प्रियंका कुमारी, पीयूष कुमार, चांदनी कुमारी, सोनाली कुमारी, मनीषा कुमारी, किरण कुमारी व तरुन्नुम निशा सहित कई छात्र-छात्राओं ने भी पौधरोपण कर प्रदूषण मुक्त पर्यावरण का संदेश दिया. कार्यक्रम में एनएसएस इकाई के छात्र-छात्राएं तनीषा कुमारी, मो दिलबरयार, तस्लीम अख्तर, सुमित कुमार, राहुल केवट, रिचा प्रजापति, नरेंद्र चौहान, सोनू शर्मा, आकाश मुर्मू, सुभाष कुमार,चंदा कुमारी, ईशा कुमारी, करीना कुमारी, कुमकुम कुमारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें