Loading election data...

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जागरूक करने का निर्देश

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जागरूक करने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 10:48 PM

फुसरो. फुसरो नगर परिषद कार्यालय सभागार में मतदाता जागरूकता को लेकर बुधवार को बैठक हुई. अध्यक्षता फुसरो नप के प्रशासक गोपेश कुंभकार ने की. बैठक में नगर मिशन प्रबंधक, कनीय अभियंता, नगर परिषद कर्मी, सभी पदाधिकारी, रितिका प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी, सीआरपी, एनयूएलएम सहित बीएलओ सुपरवाइजर उपस्थित थे. श्री कुंभकार ने कहा कि नगर क्षेत्र में जिनका नाम वोटर लिस्ट में छुटा हुआ है, उनका नाम जोड़ना है. बेरमो प्रखंड के कुल 142 बूथों में से 121 बूथों में पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत कम था. फुसरो नप क्षेत्र के 60 बूथों में भी मतदान प्रतिशत कम था. इस बार के लोकसभा चुनाव में फुसरो नप के 60 बूथों में जिला प्रशासन की ओर से 80 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य मिला है. इसे मिलकर प्राप्त करना है. इसके लिए सभी अभी लग जाएं. इन क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना है. सभी वार्डों में जागरूकता कार्यक्रम करना है. कोई पदाधिकारी और कर्मचारी चुनाव कार्य में लापरवाही बरती गयी तो कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सिटी मिशन मैनेजर सुजीत कुमार त्रिवेदी, सिटी मैनेजर कुमार निशांत, जेइ शुभम कुमार, कर्मी राजीव रंजन कुमार, मनीषा कुजूर, बीएलओ सुपरवाइजर नुनु लाल मुर्मू, रवि कुमार, एनयूएलएम से चिंता देवी, रेखा देवी, बेबी देवी, मुन्नी देवी, देबोजित कुमार, शंकर कुमार, तपन कुमार अड्डी, दिव्यांश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version