तेनुघाट. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार को जगह-जगह कार्यक्रम हुआ़ तेनुघाट महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एसडीओ मुकेश मछुवा ने छात्र- छात्राओं को मतदान को लेकर जागरूक किया. क्विज का आयोजन कर प्रश्नों का सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को गिफ्ट में कलम दी गयी. एसडीओ ने विद्यार्थियों से कड़ी मेहनत और अपने माता-पिता का सपना पूरा करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि जिस मनुष्य के जीवन में कोई लक्ष्य नहीं, वह जीवन पशु के समान है. कार्यपालक दंडाधिकारी कनिष्क कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी के वोट का महत्व एक है. मौके पर सभी को शपथ दिलायी गयी. विधानसभा चुनाव में बेहतर कार्य करने के लिए बीएलओ पार्वती देवी, सोनी कुमारी, रीता रंजना देवी, ललिता सोरेन, कंचन सहाय, रीना देवी, उर्मिला देवी को सम्मानित किया गया. मौके पर प्राचार्य सुदामा तिवारी, व्याख्याता श्रीकांत प्रसाद, संजीव कुमार महाराज, महावीर यादव, धनंजय रविदास, रावण मांझी, रूपा कुमारी, चंचला सिंह, रामरतन प्रसाद आदि मौजूद थे.
चंद्रपुरा.
राजेंद्र प्रसाद सिंह डिग्री कॉलेज, मदनपुर चंद्रपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम किया गया. प्राचार्य योगेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए चुनावों में युवा मतदाताओं को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए. प्राचार्य ने छात्रों, शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों को शपथ दिलायी. मौके पर प्रो पंकज कुमार, प्रो इंद्रदेव महतो, प्रो अजय कुमार, डॉ मोईनउद्दीन, प्रो नसीम अख्तर, प्रो कामेश्वर प्रसाद साह, प्रो बिंदेश्वरी सिंह, प्रधान लिपिक मीना कुमारी, सह लिपिक प्रियंका यादव, छात्र संतोष कुमार, अभिषेक कुमार, आशीष कुमार, छात्रा मनीष कुमारी ,पम्मी कुमारी, वर्षा कुमारी, अनिशा सिंह, आरती कुमारी, नेहा कुमारी आदि उपस्थित थे.ललपनिया.
गोमिया प्रखंड मुख्यालय में हुए कार्यक्रम में बीडीओ महादेव कुमार महतो और सीओ आफताब आलम ने कर्मियों को शपथ दिलायी. इसके बाद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ पर्यवेक्षकों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया गया. मौके पर प्रखंड व अंचल कार्यालय के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मी एवं आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है