बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित जुबली पार्क में रविवार की रात को डीवीसी इडीसीएल द्वारा बाबा आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. डीवीसी के एचओपी आनंद मोहन प्रसाद, डीजीएम बीजी होलकर, डीजीएम सिविल विश्व मोहन गोस्वामी, अध्यक्ष मनीष कुमार चौधरी आदि ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. एचओपी ने कहा कि बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी बाबा आंबेडकर भारतीय संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे. उन्होंने मजदूरों और महिलाओं के अधिकारों की भी वकालत की. देश एवं डीवीसी के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय है.
कार्यक्रम का संचालन डीवीसी उच्च विद्यालय के विद्यार्थी अमित कुमार, प्रियांशु कुमार, नगमा बख्शी, अंशु कुमारी ने किया. स्वागत भाषण रमेश कुमार व धन्यवाद ज्ञापन सचिन बोदलकर ने किया. पिछले दिनों आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी मौके पर सम्मानित किया गया. छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. आयोजन में राज कुमार रजक, धुर्वा मांझी, अनिल कुमार देव, जितेंद्र कुमार रजक, रामलाल पासवान, शिव कुमार पासवान, केरल टुडू, रवि चक्रवर्ती, बेनुधर बेहरा, हरदीप कुमार का योगदान रहा.
कथारा.
कथारा चार नंबर आंबेडकर पार्क में रविवार की शाम को अंबेडकर बुद्ध सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से कार्यक्रम किया गया. अतिथियों व सदस्यों ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया. वक्ताओं ने कहा कि उनके आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है. चिनालाल तुरी ने बाबा साहब के विचारों पर गीत प्रस्तुत किया. मौके पर छोटन राम, सोसाइटी के वरीय पदाधिकारी राजू रविदास, बुद्ध पाल बौद्ध, मुखिया पूनम देवी, रवींद्र बौद्ध, सदन राम, पंकज कुमार, प्यारेलाल बौद्ध, हरिशंकर, मोहन कुमार, महेश राम, दीपक कुमार, संतोष कुमार, संजय कुमार, छोटू कुमार, भीम कुमार, रामनरेश, छेदी राम, सागर कुमार, बादल कुमार, मंजू बौद्ध, प्रिया शांति बौद्ध आदि उपस्थित थे.
फुसरो नगर.
आंबेडकर जयंती पर चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो से भीम आर्मी द्वारा शोभा यात्रा निकाली गयी. नाई टोला, शंकर चौक, ऊपर टोला, तेलीबांध. मिर्चाटांड़, लालबांध, हाईस्कूल, लालजी चौक, महतो मार्केट किया. इस दौरान भीमराव अमर रहे के नारे गूंज रहा था .जुलूस में झारखंड नवनिर्माण मोर्चा के अध्यक्ष गणेश बरनवाल, तेलो पश्चिम मुखिया डाॅ जितेंद्र शर्मा, सुरेंद्र दास, तेलो पूर्वी मुखिया शंकर महतो, फनी तुरी, मुन्ना दास, पप्पू कुमार दास, जितेंद्र मिर्धा, गौतम रविदास, प्रयाग दास, राजन दास, शंकर दास, रामविलास दास, संतोष रविदास, विनोद रविदास, सुरेश रविदास, अशोक दास, प्रमिला देवी, पुनम देवी आदि थे.
कथारा.
नागरिक मंच कथारा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कथारा चार नंबर स्थित आंबेडकर पार्क में स्थापित प्रतिमा पर रविवार की शाम को माल्यार्पण किया. वक्ताओं ने कहा कि बाबा आंबेडकर के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है. मौके पर अजय कुमार सिंह, देवेंद्र यादव, एमएन सिंह, विजय यादव, तपेश्वर चौहान, दयाल यादव, काशी गोप, दिनेश यादव, सुरेश महतो, प्रमोद यादव, बीएन तिवारी, विजय नायक, संतोष राम गौड़ थे.
चंद्रपुरा.
केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा में सोमवार को बाबा आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. प्राचार्य विजय कुमार, हेडमास्टर महेश कुमार, वरीय शिक्षक कमलेश कुमार, पीए खानखाना आदि ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया. प्राचार्य ने कहा कि हम सभी को बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए. बिनोद कुमार ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन जयंती नयन व कमलेश कुमारी ने किया. मौके पर किरण कुमारी सोरेन, कल्पना प्रसाद, वर्षा सिंह, ज्योति, कुमुद पराशर, प्रियंका राज, रागिनी, रेणु कुमारी, रोशाली, कृष्णा कोनार, वंदना, आस्था, अंजली, कोमल पटेल, ज्योति दहिया, हीरा पासवान, बीएन सिंह, जीआर दास, प्रमोद कुमार, सतीश कुमार, रिषभ वर्मा, केशव कुमार, मो साबिर हुसैन, राजेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.