Loading election data...

विहिप स्थापना दिवस पर हर प्रखंड में होंगे कार्यक्रम : संजीव

विश्व हिंदू परिषद बोकारो जिला की बैठक, आगामी कार्यक्रम पर चर्चा, विहिप ने किया जिला टोली का विस्तार

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 11:14 PM

बोकारो, विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक बुधवार को सिटी पार्क स्थित डेफोडिल में हुई. अध्यक्षता जिला मंत्री संजीव कुमार ने की. बैठक में आगामी कार्यक्रम पर चर्चा की गयी. श्री कुमार ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के षष्ठीपूर्ति वर्ष पर स्थापना दिवस का कार्यक्रम हर प्रखंड में होगा. विभाग सहमंत्री राजेश दुबे ने कहा कि उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र में निवास करने वाले सभी वैसे लोग जो किसी कालखंड में विहिप के अधिकारी, कार्यकर्ता, सदस्य रहे हो, जिन्होंने रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए धन दिया, जिन्होंने घर-घर जा कर राम मंदिर का अक्षतरूपी निमंत्रण पहुंचाया, वे शामिल होंगे. ऐसे लोगों को आमंत्रित करने का निर्देश प्रखंड अधिकारियों को दिया गया.

बोकारो महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष व वर्तमान में झारखंड प्रांत विशेष संपर्क टोली सदस्य संतोष कुमार ने महानगर के नव मनोनीत अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा को सम्मानित किया. राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि सभी के सहयोग से बोकारो में संगठन विस्तार की एक अलग ही रूपरेखा रखी जायेगी. पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार समेत सभी जिला पदाधिकारी के सहयोग से हर कार्यक्रम को भव्यता दिया जायेगा.

पदाधिकारी किये गये सम्मानित

:

परिचय बैठक में जिला समिति में नवीन दायित्व मिले सभी पदाधिकारी को सम्मानित किया गया. गोली जोशी बजरंग दल जिला सहसंयोजक, सैंपी गुप्ता बलोपासना प्रमुख, दीपक पाठक सह प्रचार प्रसार प्रमुख, मंजेश महथा विद्यार्थी प्रमुख, पवन मिश्रा सत्संग प्रमुख, अमित कुमार सह समरसता प्रमुख, सीमा सिंह दुर्गा वाहिनी की पालिका, कुमारी प्रभा सहसंयोजिका, प्रिया सिंह विद्यार्थी प्रमुख दुर्गावाहिनी को सम्मानित किया गया.

ये थे मौजूद :

मौके पर जिला संयोजक अजीत पांडे, गौ रक्षा प्रमुख प्रशांत त्रिवेदी, प्रचार-प्रसार प्रमुख राहुल मोदी, धर्म प्रचार प्रमुख अनिल कुमार, सह धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख राजेश, समरसता प्रमुख कमल किशोर, सुरक्षा प्रमुख अमन सिंह, मोनू कुमार, रवि मिश्रा, अनीश व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version