कार्यालय के कार्यों में हिंदी को दें बढ़ावा : एचओपी

डीवीसी बोकारो थर्मल में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 12:49 AM

डीवीसी बोकारो थर्मल में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन

प्रतिनिधि, बोकारो थर्मल.

बोकारो थर्मल के डीवीसी पावर प्लांट स्थित तकनीकी भवन के सम्मेलन कक्ष में डीवीसी अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए गुरुवार को एक दिवसीय राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन डीवीसी के वरीय जीएम सह एचओपी आनंद मोहन प्रसाद, जीएम(ओएंडएम) एस भट्टाचार्य, डीजीएम (प्रशासन) बीजी होलकर, डीजीएम नरेश मुरास्कर, अखिलेंदु सिंह, शैलेश कुमार, आमंत्रित वक्ता विद्यासागर विश्वविद्यालय, मिदनापुर( पश्चिम बंगाल) के व्याख्याता डॉ संजय जायसवाल, खुदीराम बोस सेंट्रल कॉलेज, कोलकाता के व्याख्याता मधु सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. एचओपी ने आमंत्रित वक्ताओं को संजीवनी पौधा एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. एचओपी श्री प्रसाद ने कहा कि हम सभी को अपने प्रतिदिन के कार्यालयीन कार्यों में हिंदी को बढ़ावा देना होगा, तभी राजभाषा का सही विकास एवं प्रसार होगा. बीजी होलकर ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारी का स्वागत करते हुए राजभाषा के अधिक-से-अधिक उपयोग पर जोर दिया. आमंत्रित वक्ता डॉ संजय जायसवाल ने हिंदी भाषा की सहजता एवं सरलता के बारे में बताया. साथ ही साथ अपनी रचित कुछ कविताएं भी सुनायीं.

फिल्मों के जरिये हिंदी का विश्व में विकास व प्रसार :

हिंदी डॉ मधु सिंह ने हिंदी भाषा के वैश्वीकरण के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि हमारी हिंदी भाषा सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विश्व के कई देशों में बोली व समझी जाती है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी हिंदी फिल्मों के जरिये विश्व भर में हिंदी का विकास एवं प्रसार होता है. कार्यक्रम का संचालन हिंदी अधिकारी रवि सिन्हा ने किया.

कौन-कौन थे उपस्थित :

कार्यक्रम में मानव संसाधन विभाग की प्रबंधक अंजु बोपाई, डिप्टी मैनेजर तनिषा शिल्वी, सहायक प्रबंधक अनुराग सिन्हा एवं अविनाश कुमार सिन्हा, शैलेंद्र कुमार, सुरजीत सिंह, उप प्रबंधक (सतर्कता) तारीक सईद, प्रबंधक (वित्त) एमके चौधरी, एसके ओझा, दीनानाथ शर्मा, संजय राय, मनोज सिंह, केरल टुडू, बेनुधर बेहरा, शाहिद इकराम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version