Loading election data...

पिंड्राजोरा के चार घरों से नकदी गहने समेत लाखों की संपत्ति चोरी

घटना से कम़डीह गांव में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 12:54 AM

प्रतिनिधि, पिंड्राजोरा.

पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के कमलडीह गांव के दास टोला में शनिवार की रात चोरों ने चार घर से नगदी, गहने समेत लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलडीह गांव के दास टोला निवासी बबलू कुमार दास, मुकेश कुमार दास, विकास कुमार दास तथा सुखदेव बाउरी के घर से चोरों ने बर्तन नगदी सहित अन्य सामग्री की चोरी कर ली. चोरी की घटना को लेकर चारों मकान मालिकों ने पिंड्राजोरा थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस गांव पहुंच कर घटना की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

घर से बर्तन व चावल भी ले गये चोर :

थाना में दिये लिखित आवेदन में विकास कुमार दास ने नगद दस हजार रुपये, 60 हजार का सोने का जेवर तथा चांदी का 20 हजार जेवर, बबलू कुमार दास ने पांच हजार का चांदी का जेवर, मुकेश कुमार दास ने 37 हजार रुपये नगद तथा सोने का लॉकेट एवं चांदी का पायल, वही सुखदेव बाउरी ने नगदी सहित चावल की चोरी होने की शिकायत की है. सभी भुक्तभोगियों ने बताया कि शनिवार की हम सभी खाना खाकर घर में सो गये थे. इस बीच चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. एक साथ चार घरों में चोरी की घटना से ग्रामीण दहशत में है.

मारपीट और छिनतई का मामला दर्ज :

बोकारो. सेक्टर चार थाना में सेक्टर तीन डी निवासी सौम्पी गुप्ता ने रविवार को कुछ लोगों पर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा है कि शनिवार को पौने बारह बजे दिन में अपने भाई राजीव रंजन के साथ सेक्टर चार गये थे. इस दौरान सेक्टर चार में दुकान चलानेवाले अभिषेक कुमार पांच-छह लड़कों के साथ आकर अचानक मारपीट करने लगा. इसमें वह जख्मी हो गये. पॉकेट में रखा 12 हजार रुपया भी निकाल लिया. मोबाइल भी तोड़ दिया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version