Bokaro News : भंडारीदह के दो घरों से लाखों की संपत्ति चोरी

Bokaro News : चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारीदह के हेठबेड़ा व आमटोला गांव में 25 फरवरी की रात को दो घरों से 4.25 लाख रुपये समेत लाखों की संपत्ति चोरी हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 27, 2025 11:57 PM
an image

फुसरो नगर. चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारीदह के हेठबेड़ा व आमटोला गांव में 25 फरवरी की रात को दो घरों से 4.25 लाख रुपये समेत लाखों की संपत्ति चोरी हो गयी. हेठबेड़ा में सीसीएल कर्मी सुरजन मांझी के घर के एक कमरे में सभी लोग सोये हुए थे. दूसरे कमरे के आलमारी व बक्से में रखे सभी सामान चोर ले गये. इस दौरान घरवालों को भनक तक नहीं लगी. सुबह होने पर चोरी का पता चला. बताया कि मकान बनाने के लिए रखे नगद चार लाख रुपये के अलावे लगभग एक किलो चांदी के जेवरात, सोना की कान बाली व नाेजपीन, कपड़ा, कांसा के 70 किलो बर्तन की चोरी हुई है.

आमटोला में प्रभु महतो के पुत्र मुर्गा विक्रेता दिनेश महतो के घर में चोर सेंधमारी कर घुसे और 25 हजार नगद समेत सोने की दो सेट कानबाली, दो सेट पदक, तीन जोड़ी पायल, बच्चों के दो गुल्लक में रखे हजारों रुपये चोर ले गये. दिनेश महतो ने बताया कि एक कमरे में उनकी मां सोयी हुई थी. दूसरे कमरे में सारा सामान था. घटना की लिखित जानकारी थाना में दी गयी है. पुलिस पहुंची और जांच की.

बाइक चोरी

कथारा. जारंगडीह 16 नंबर निवासी मुकेश लाल की बाइक (जेएच 10 एक्यू-8489) रविवार की शाम को बोकारो थर्मल थाना चौक के पास से चोरी हो गयी. मुकेश ने बताया कि प्रमोद चाय दुकान के पास बाइक खड़ी कर चाय पीने के बाद आसपास खड़ा था. दस मिनट बाद आया तो बाइक नहीं मिली. मामले की सूचना थाना में दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version