Bokaro News: हेडमास्टर से क्वार्टर से 13 लाख की संपत्ति चोरी
Bokaro News: बेटे के रिंग सेरेमनी में चंद्रपुरा से गिरिडीह गया था परिवार
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-12T00-47-16.jpeg)
Bokaro News: डीवीसी प्रथम मध्य विद्यालय के हेडमास्टर सरयू रविदास के बंद क्वार्टर से चोरों ने सात लाख नगद, जेवरात समेत 13 लाख संपत्ति चोरी कर ली. सोमवार को घटी चोरी की घटना से परिवार सदमें में है. भुक्तभोगी श्री रविदास ने बताया कि वह सोमवार की सुबह परिजनों के साथ बेटे के रिंग सेरेमनी के लिए गिरिडीह गये थे. दिन भर सभी गिरिडीह में रहे. शाम को सभी चंद्रपुरा के लिए निकले. रात लगभग नौ बजे जब वे अपने क्वार्टर नंबर ई/सी–दो पहुंचे तो बरामदे का ग्रिल गेट का ताला टूटा हुआ मिला. अंदर गये तो आवास के दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी. कमरे में आलमीरा व उसके लॉकर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने आलमीरा व लॉकर से सारे कीमती सामान व नकद राशि की चोरी कर ली थी. हेडमास्टर श्री रविदास ने घटना की सूचना रात को ही चंद्रपुरा पुलिस को दी. पुलिस ने क्वार्टर पहुंच कर छानबीन की. हेडमास्टर श्री रविदास ने बताया कि उनके यहां से सात लाख नकदी सहित 130 ग्राम के स्वर्ण आभूषण और एक किलो चांदी के आभूषण की चोरी हुई है. उन्होंने बताया कि बेटे की शादी के लिए क्वार्टर में नकदी रखे हुए थे, जबकि पत्नी के पुराने जेवरात घर पर ही थे. भुक्तभोगी ने मंगलवार को लिखित आवेदन देकर थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग की. इधर, पुलिस शक के आधार पर एक कारपेंटर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है