Bokaro News : घर में लगी आग से हजारों की संपत्ति जलकर खाक
Bokaro News : चंदनकियारी की नयावन पंचायत के पाबराटांड़ गांव की घटना
Bokaro News : चंदनकियारी प्रखंड की नयावन पंचायत के पाबराटांड़ गांव में कुंती देवी, पति सीताराम महतो के घर में गुरुवार को दिन के करीब साढ़े ग्यारह बजे अचानक आग लग जाने से हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. घर में रखा चावल, धान, सरकारी कागजात, नगद रुपये, बर्तन, बच्चों की पुस्तक सहित अन्य सामान जल गये. सीताराम महतो मजदूरी करने सियालजोरी गया था. कुंती देवी घर बंद करके लकड़ी लाने जंगल की ओर गयी थी. बच्चे घर के बाहर थे. घर से अचानक आग की लपटें निकलती देख हल्ला होने पर ग्रामीण जुटे और तत्परता से आग पर काबू पाया गया, अन्यथा अगल-बगल के कई घर जल जाते. सूचना पर अग्नि शामक गाड़ी पहुंची, लेकिन तब तक आग बुझा दिया गया था. पीड़ित कुंती देवी ने उपायुक्त से आवास व आपदा प्रबंधन से मुआवजा की मांग की है. अगलगी की खबर सुनते ही मुखिया रीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि गोवर्धन शेखर, वार्ड सदस्य पहुंचे तथा आपदा प्रबंधन के तहत सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. मुखिया ने आर्थिक मदद भी की.
पीड़ित परिवार से मिले अर्जुन रजवार :
जेएलकेएम नेता अर्जुन रजवार पीड़ित परिवार से मिले और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने सरकारी प्रावधान के तहत सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है