चंदनकियारी में बंद घर से दो लाख की संपत्ति चोरी
मोकिम अंसारी सपरिवार रविवार को भोजूडीह शादी समारोह में गये थे.
चंदनकियारी. चंदनकियारी थाना क्षेत्र के चंदनकियारी बस्ती में रविवार की देर रात एक बंद घर में नकद डेढ़ लाख समेत दो लाख की जेवरात की चोरी हो गयी. जानकारी के अनुसार चंदनकियारी पश्चिम पंचायत के बस्ती निवासी मोकिम अंसारी सपरिवार रविवार को भोजूडीह शादी समारोह में गये थे. सोमवार की सुबह को ग्रामीणों को एक खेत मे अलमीरा फेंका हुआ दिखा. फिर पता चला कि मोकिम अंसारी के घर के चोरी हुई है. इसकी सूचना पंचायत प्रतिनिधि समेत चंदनकियारी थाना को दी गयी. मौके पर थाना प्रभारी घटनास्थल पंहुचे एवं घटना का जायजा लिया. पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर उचित करवाई की मांग हैं. इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गयी हैं. वहीं बगल के जितेन प्रामाणिक के घर में भी चोरी का प्रयास किया गया. मारपीट का मामला दर्ज बोकारो. बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह निवासी सुशील तिवारी ने सोमवार को मारपीट का मामला दर्ज कराया. इसमें वहीं के सचिन यादव व एस कर्मकार को आरोपी बनाया है. दर्ज मामले में कहा है कि आरोपी घर पर आये व गाली गलौज करने लगे. जब बाहर आया तो मारपीट की. एक पुराने मामले में उठाने की धमकी दी. पुलिस की सूचना देने की बात कहने पर आरोपी अपनी बाइक छोड़ कर भाग गये. पुलिस ने बाइक को थाना लाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है