13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुभाषनगर में दो बंद आवासों से दो लाख की संपत्ति चोरी

मुख्य द्वार का ताला टूटा देख पड़ोसियों ने दी सूचना, पुलिस ने की छानबीन

प्रतिनिधि, फुसरो.

बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष नगर बजरंग मोड़ स्थित न्यू लिटिल फ्लावर स्कूल के समीप रहने वाले जितेंद्र दुबे और गीता देवी के बंद आवासों का ताला तोड़ कर चोरों ने बुधवार की रात लगभग दो-ढाई लाख की संपत्ति चोरी कर ली. गुरुवार को पड़ोसियों ने आवास के मुख्य द्वार पर लगा ताला टूटा देख जितेंद्र दुबे के भाई रत्नेश्वर दुबे को सूचना दी. उन्होंने क्वार्टर पहुंच कर देखा तो कमरे का ताला टूटा था एवं अलमीरा, बक्सा व दीवान में रखा सारा सामान जमीन पर बिखरा पड़ा था. वहीं पास के गीता देवी के आवास का सामान भी बिखरा पड़ा था. घटना की जानकारी पाकर बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर ननका उरांव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

बिहार के औरंगाबाद गये हैं आवास मालिक :

भुक्तभोगी जितेंद्र दुबे के परिजन टिंकू तिवारी ने बताया कि मकान मालिक पिछले कुछ दिनों से पूरे परिवार के साथ बिहार के औरंगाबाद जिला के कुटुंबा गये हुए हैं. शुक्रवार को उनके लौटने के बाद ही पता चल पायेगा की कितने की चोरी हुई है. फिलहाल फोन से बात करने पर आलमीरा में रखे एक सोने की चेन, चांदी के जेवर सहित कई कीमतें कपड़े सहित डेढ़ लाख की संपत्ति चोरी होने की जानकारी मिली है. वहीं भुक्तभोगी गीता देवी ने बताया कि रात में घर में उनका लड़का विशाल कुमार सोता था, लेकिन वह किसी काम से रांची चला गया था. इसी का फायदा उठाते हुए चोर सामने के दरवाजे की कुंडी तोड़ कर घर में घुसे और कमरे में रखे चार बक्से का ताला तोड़ कर एक सोने का झुमका, एक पायल, चार-पांच चांदी के सिक्के और पांच हजार नगद समेत करीब 50 हजार की संपत्ति चुरा ले गये. चोरी की सूचना उन्हें आसपास के लोगों ने दी.

युवाओं में नशे की लत के कारण घट रही चोरी की घटनाएं :

बेरमो पुलिस को घटना की सूचना देने वाले भाजपा फुसरो नगर महामंत्री टुनटुन तिवारी व छोटू रवानी ने कहा कि युवाओं में नशे की बढ़ती लत के कारण चोरी की घटनाएं हो रही है. पुलिस प्रशासन इस पर लगाम लगाने का काम करें. मौके पर चंदन पासवान, आरएस तिवारी, सुदर्शन यादव, विकास सिंह, विक्की कुमार, गणेश रवानी आदि मौजूद थे. इस संबंध में बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए गश्ती में तेजी लायी जायेगी. जल्द ही चोरी की घटना के आरोपितों को पकड़ कर मामले का उद्भेदन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें