गोमिया के राजस्थान लॉज में देह व्यापार का खुलासा
गोमिया के राजस्थान लॉज में देह व्यापार का खुलासा
गोमिया. गोमिया मोड़ के समीप स्थित राजस्थान लॉज में देह व्यापार का मामला उजागर हुआ है. इस मामले में पुलिस ने दो महिला और चार पुरुषों को गिरफ्तार किया है. होटल संचालक फरार है. शनिवार को गोमिया थाना में पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को राजस्थान लॉज में छापेमारी की गयी. इस दौरान दो महिला और चार पुरुष कमरे में पाये गये. उन्हें हिरासत में लेकर थाना लाया गया. इन सभी ने पूछताछ में बताया कि लॉज में देह व्यापार लॉज के मालिक दिलीप साव की सहमति से होता है. जांच के बाद मामले में गोमिया थाना पुलिस ने लॉज मालिक दिलीप साव और लॉज से हिरासत में लिये गये छह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज तेनुघाट जेल भेज दिया गया. छापामारी में पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह, आइइएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो, गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता, बेरमो महिला थाना प्रभारी सुमन कुमारी सहित जवान शामिल थे. बताया जाता है कि गोमिया क्षेत्र के कई होटलों में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी. इस संबंध में पुलिस ने गुरुवार को भी गोमिया के कई होटल व लॉज में छापेमारी की थी. हालांकि इस दौरान कहीं कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ था. पुन: वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार को राजस्थान लॉज में छापेमारी की गयी, तो मामले का खुलासा हुआ. कार्रवाई रोकने के लिए होटल संचालकों ने दिया था पैसे का प्रलोभन : माधवलाल ललपनिया. पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने शनिवार को गोमिया में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लंबे समय से चल रहे देह व्यापार का खुलासा करने के लिए पुलिस प्रशासन की सराहना होनी चाहिए. कार्रवाई रोकने के लिए होटल संचालकों द्वारा पैसे का प्रलोभन भी दिया गया, जिसे पुलिस प्रशासन ने नकार दिया. सबसे बड़ी बात है कि गोमिया थाना से महज आधा किमी की दूरी पर देह व्यापार चल रहा था और पुलिस को जानकारी नहीं थी, यह समझ से परे है.