पेड़-पौधों व जंगल का करें संरक्षण व संवर्द्धन : डॉ लंबोदर
कसमार में मनाया गया 75वां वन महोत्सव, लोगों से अधिकाधिक पौधरोपण करने की अपील
कसमार. पेटरवार वन प्रक्षेत्र अंतर्गत कसमार प्रखंड के मोचरो में शनिवार को वन विभाग की ओर से 75वां वन महोत्सव मनाया गया. मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक डॉ लंबोदर महतो, विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, जिप सदस्य अमरदीप महाराज, स्थानीय मुखिया हारू रजवार के अलावा मुख्य रूप से आइएफएस (बोकारो प्रोबेशन ऑफिसर) संदीप कुरभारी शिंदे व पेटरवार रेंजर सुरेश कुमार रजक मौजूद थे. विधायक डॉ महतो ने लोगों से अधिकाधिक पौधरोपण करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे ही मानव जीवन का मूल आधार है. इसके बिना जीवन की कल्पना तक नहीं की जा सकती. इसलिए सभी को चाहिए कि वे पेड़-पौधों व जंगल का संरक्षण तथा संवर्धन अवश्य करें.
इन्होंने किया संबोधित : सुनीता देवी ने कहा कि पौधरोपण के साथ-साथ उसकी समुचित सुरक्षा भी जरूरी है. अमरदीप महाराज ने कहा कि पेड़-पौधों से हमें जीवन की महत्वपूर्ण आवश्यकताओं की पूर्ति होती है. ये जितने विकसित होंगे, हमारी आने वाली पीढ़ियां उतनी सुरक्षित रहेगी. संदीप कुमार ने कहा कि पौधरोपण में बच्चों को बढ़चढ़कर आगे आना चाहिए. विभाग के पास पौधों की कमी नहीं है. बच्चे अपने घर, स्कूल परिसर में पौधे लगाएं. कह कि लोगों को अपने माता-पिता की स्मृति में भी पौधरोपण करना चाहिए. कार्यक्रम को हारू रजवार, वन सुरक्षा समिति के कसमार प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो, चितरंजन साव आदि ने भी संबोधित किया.पौधरोपण योजनाओं की हुई शुरुआत
मौके पर विधायक व अन्य अतिथियों ने पौधरोपण कर कई पौधरोपण योजनाओं की शुरुआत भी की. इसमें मोचरो में आरडीएफ योजना के तहत 40,000 पौधरोपण, जरीडीह प्रखंड के अराजू में आरडीएफ योजना के तहत 50,000 पौधरोपण, खांजी नदी तट वृक्षारोपण के तहत दो किमी में 600 पौधरोपण, जरीडीह प्रखंड स्थित भस्की से आडासाड़म व पिपरामीड़ से आशाबिहार कुल 10 किमी में पथ तट पौधरोपण के तहत 2000 पौधरोपण तथा कसमार प्रखंड के डुमरकुदर व पेटरवार प्रखंड के अंगवाली में 20000 पौधरोपण शामिल हैं.सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति :
कार्यक्रम के दौरान ‘मोड़े आयो बाबा सरना रास्का म्यूजिकल ग्रुप, लोधकियारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. इसके तहत सुचिता कुमारी, निशा कुमारी, आशा कुमारी, सोनाली टुडू, जगेश्वरी कुमारी, अंजली कुमारी, सुनीता कुमारी, लिलमुनि कुमारी, मनीषा कुमारी, पूनम कुमारी, रूपमणि कुमारी, शकुंतला कुमारी आदि युवतियों ने पारंपरिक गीत नृत्य प्रस्तुत किया.ये थे मौजूद :
मौके पर वनपाल धीरज कुमार, अरुण कुमार बाउरी, मो तौहीद अंसारी, सुरेश कुमार टुडू व देवनाथ महतो, रामशय हांसदा समेत वन विभाग के अन्य कर्मी, वन सुरक्षा समितियों के पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन वनकर्मी रिझु मरांडी ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है