वृक्ष लगाकर प्रकृति की करें रक्षा : जीएम
कथारा क्षेत्र के यूजी माइंस के निकट ग्राउंड में पौधरोपण कार्यक्रम
प्रतिनिधि, कथारा.
देश के कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी द्वारा गुरुवार को बीसीसीएल मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पौधरोपण अभियान 2024 कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इसी कार्यक्रम के मद्देनजर सीसीएल कथारा क्षेत्र द्वारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना बंद यूजी माइंस बत्ती घर काली मंदिर के निकट ग्राउंड में क्षेत्रीय स्तर पर पौधरोपण अभियान कार्यक्रम आयोजन किया गया. मौके पर क्षेत्र के जीएम संजय कुमार, एसओपी जयंत कुमार एवं एसीसी सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं कोल इंडिया काॅरपोरेट गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. साथ ही जीएम के अलावा सभी परियोजना पीओ, स्टॉफ अधिकारियों एसीसी सदस्यों ने पौधरोपण किया. सभी लोगों के बीच फलदार पौधे का वितरण किया गया. जीएम संजय कुमार ने कहा कि ‘वृक्षारोपण अभियान 2024 हमारे पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है. इस तरह के आयोजन हमें हमारी जिम्मेदारी का एहसास कराते हैं और सामूहिक प्रयासों की शक्ति को दर्शाते हैं. कहा कि प्रकृति मां है. वृक्ष लगाकर मां की रक्षा एवं प्रतिष्ठा बचाएं. उन्होंने क्षेत्र में तीन हजार पौधे वितरित करने की बात कही. संचालन कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल व सीएसआर उप प्रबंधक चंदन कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन एसओपी जयंत कुमार ने किया. कार्यक्रम में केबी कॉलेज बेरमो एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार सहित एनएसएस विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया. इस अवसर पर एसओ माइनिंग विनोद कुमार, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, जारंगडीह पीओ परमानंद गुईन, कथारा पीओ डीके सिन्हा, एसओ सिविल संजय कुमार सिंह, एसओ वित्त राजीव रंजन, जेपीएन सिंह, एसओ ईएंडएम बिपिन कुमार, एसओ पीएंडपी अर्जुन प्रसाद, एसओ इन्वायरमेंट एसएस पाल, एसओ एक्स जेएस पैंकरा, एएमओ डॉ एमएन राम, एसओ सेफ्टी सीबी तिवारी, कार्मिक प्रबंधक एससी पासवान, एसओ एमएम जी. नाथ, एसओ एल एंड आर देवनंदन सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता, एलबी सिंह, महेश महतो, नीरज कुमार, एके सिंह, प्रीतम कुमार, संतोष कुमार सहित एसीसी सदस्य इकबाल अहमद, राजू स्वामी, सचिन कुमार, शमसुल हक, गणेश राम, कामोद प्रसाद, कमलेश कुमार गुप्ता, नरेश राम, नवीन कुमार विश्वकर्मा,मथुरा सिंह यादव, पीके जायसवाल आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है