Loading election data...

पृथ्वी की रक्षा हम सभी का दायित्व व धर्म

अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस. बोकारो-चास के स्कूलाें में हुई जागरूकतापरक गतिविधियां

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 11:23 PM

बोकारो. हम पृथ्वी के हैं, पृथ्वी हमारी है…के साथ बोकारो-चास के स्कूली बच्चों ने सोमवार को प्लास्टिक-मुक्त हरी-भरी धरा बनाने का संकल्प लिया. मौका था अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस का. इसको लेकर स्कूलाें में तरह-तरह की जागरूकतापरक गतिविधियां हुई. कहीं पौधरोपण कर पृथ्वी को बचाने का संकल्प लिया गया, तो कहीं पेंटिंग के माध्यम से बच्चों ने किया धरा को बचाने के लिए जागरूक. संपूर्ण जीव-जगत को अपनी गोद में शरण देने वाली धरती मां के प्रति कृतज्ञता अर्पित करने व इसकी रक्षा के संकल्प के साथ दिवस मनाया गया. छात्रों ने इस वर्ष की थीम प्लेनेट वर्सेज प्लास्टिक पर आधारित जागरूकतापरक गतिविधियों में भाग लिया. पृथ्वी की रक्षा का संदेश दिया.

प्राचार्य-प्राचार्या ने बच्चों के साथ लगाये पौधे

स्कूलों में विद्यालय के प्राचार्य ने इस दौरान बच्चों के साथ स्वयं भी पौधे लगाये. विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य-प्राचार्या ने कहा कि पृथ्वी है, तो हम हैं. इसकी रक्षा करना हम सभी का सामूहिक दायित्व और धर्म है. इस वर्ष की थीम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी का लक्ष्य प्लास्टिक पर निर्भरता को कम करना और पृथ्वी को प्लास्टिक-मुक्त बनाना होना चाहिए. इस दिशा में हमें लगातार ठोस कदम उठाने होंगे.

अधिकाधिक पौधे लगाने व पानी-बिजली की बचत करने का संदेश

बच्चों ने धरती माता को समर्पित गीत-संगीत की प्रस्तुति दी. नुक्कड़ नाटक दिखाकर पृथ्वी की रक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. विद्यार्थियों को अधिकाधिक पौधे लगाने व पानी-बिजली की बचत करने का संदेश दिया गया. प्रकृति के संरक्षण की शपथ ली. नारा-लेखन, काव्य-पाठ, पोस्टर व कलाकृति-निर्माण व आकर्षक चित्रांकन से पृथ्वी की रक्षा पर बल दिया.

पौधरोपण, पेंटिंग, शपथ-ग्रहण व अन्य गतिविधियों में भाग लिया

विद्यार्थियों ने पौधरोपण, पेंटिंग, शपथ-ग्रहण व अन्य गतिविधियों में भाग लिया. पृथ्वी की रक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की प्रेरणा दी. इस अवसर पर शिक्षकों और विद्यार्थियों सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने खास तौर से डिजाइन किये गये बैज पहने. उल्लेखनीय है कि प्रकृति के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ही प्रतिवर्ष 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस (अर्थ डे) मनाया जाता है. इसमें छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय परिवार उत्साह के साथ शामिल हुआ.

Next Article

Exit mobile version