पृथ्वी की रक्षा हम सभी का दायित्व व धर्म
अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस. बोकारो-चास के स्कूलाें में हुई जागरूकतापरक गतिविधियां
बोकारो. हम पृथ्वी के हैं, पृथ्वी हमारी है…के साथ बोकारो-चास के स्कूली बच्चों ने सोमवार को प्लास्टिक-मुक्त हरी-भरी धरा बनाने का संकल्प लिया. मौका था अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस का. इसको लेकर स्कूलाें में तरह-तरह की जागरूकतापरक गतिविधियां हुई. कहीं पौधरोपण कर पृथ्वी को बचाने का संकल्प लिया गया, तो कहीं पेंटिंग के माध्यम से बच्चों ने किया धरा को बचाने के लिए जागरूक. संपूर्ण जीव-जगत को अपनी गोद में शरण देने वाली धरती मां के प्रति कृतज्ञता अर्पित करने व इसकी रक्षा के संकल्प के साथ दिवस मनाया गया. छात्रों ने इस वर्ष की थीम प्लेनेट वर्सेज प्लास्टिक पर आधारित जागरूकतापरक गतिविधियों में भाग लिया. पृथ्वी की रक्षा का संदेश दिया.
प्राचार्य-प्राचार्या ने बच्चों के साथ लगाये पौधे
स्कूलों में विद्यालय के प्राचार्य ने इस दौरान बच्चों के साथ स्वयं भी पौधे लगाये. विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य-प्राचार्या ने कहा कि पृथ्वी है, तो हम हैं. इसकी रक्षा करना हम सभी का सामूहिक दायित्व और धर्म है. इस वर्ष की थीम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी का लक्ष्य प्लास्टिक पर निर्भरता को कम करना और पृथ्वी को प्लास्टिक-मुक्त बनाना होना चाहिए. इस दिशा में हमें लगातार ठोस कदम उठाने होंगे.