पेड़ों को बांधा रक्षा सूत्र, जंगल बचाने का संकल्प
पेड़ों को बांधा रक्षा सूत्र, जंगल बचाने का संकल्प
बेरमो़ नावाडीह प्रखंड अंतर्गत ऊपरघाट क्षेत्र के पिलपिलो मोड़ के पास रविवार को ग्राम वन प्रबंधन एवं सरंक्षण समिति द्वारा वन महोत्सव का आयोजन किया गया. लोग मांदर की थाप पर नृत्य करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे. मौके पर बरगद पेड़ की पूजा कर जंगल के सैकड़ों पेड़ाें को रक्षा सूत्र बांधा गया और जंगल बचाने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख पुनम देवी, बीटीपीएस के डीजीएम बीजी होलकर, समिति के खिरोधर महतो, कमला देवी, पूर्व मुखिया योगेंद्र कुमार रंजन, योद्धा महतो थे. समिति की ओर से जंगल बचाने में योगदान के लिए गांव के नंदलाल मंडा, द्वारिका कुमार व मोतीलाल बेसरा को सम्मानित किया गया. मौके पर रेखा कर्मकार, रीता देवी, गीता देवी, मनोज कुमार महतो, किंग कोबरा के श्याम सुंदर महतो, खेमलाल महतो, दिनेश सिंह, कमलदेव महतो, दिव्यानी पटेल, अंजना पटेल, कुलदीप महतो, रामचंद्र कुमार अंजाना, उमेश उजागर, किशोर कुमार महतो, संजय गिरि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है