Bokaro News : रोड सेल में स्लरी ऑफर भेजने की मांग को लेकर कथारा वाशरी में दिया धरना
Bokaro News : रोड सेल में स्लरी कोयले का ऑफर भेजने तथा बकाया राशि भुगतान की मांग को लेकर शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीण विस्थापितों ने कथारा वाशरी सुरक्षा गेट के समक्ष धरना दिया.
Bokaro News : रोड सेल में स्लरी कोयले का ऑफर भेजने तथा पिछले माह रिजेक्ट कोयले के उठाव होने पर ग्रामीणों के बकाया राशि भुगतान की मांग को लेकर शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीण विस्थापितों ने सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत सीपीपी के निकट कथारा वाशरी सुरक्षा गेट के समक्ष धरना दिया. मौके पर विस्थापितों के प्रतिनिधियों ने बताया कि पिछले एक डेढ़ माह से स्लरी सेल बंद रहने से आसपास गांवों के लोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. यहां तक कि स्थानीय प्रबंधन द्वारा आज तक स्लरी सेल के लिए रांची ऑफर तक नहीं भेजा गया है. धरना पर बैठे विस्थापित प्रतिनिधियों ने चेतावनी मांगों के पूरी होने तक धरना जारी रखते हुए रिजेक्ट सेल ट्रकों को लोडिंग प्वाइंट जाने नहीं दिया जायेगा. धरना पर शकील अंसारी, शमशेर आलम, रामेश्वर गोप, मो अमजद, मो लाला, मो आशिक, मो सगीर, मो तकीबुल, कांति सिंह, तारा देवी, मो करीम, मो सयूब, मो मस्तान, संतोषी देवी, लता देवी सहित ग्रामीण महिला पुरुष बैठे थे.
बोले पीओ :
करगली वाशरी के पीओ विजय कुमार ने कहा कि बरसात मौसम में स्लरी का ऑफर भेजना कंपनी नियमों के विपरीत होगा. डीओ होल्डरों, लिफ्टरों द्वारा रिजेक्ट उठाव पर ग्रामीणों का बकाया राशि भुगतान मामले से प्रबंधन का कोई लेना-देना नहीं है. लोडिंग प्वाइंट पर ट्रकों की लोडिंग सुचारू रूप से हो इसके लिए प्रबंधन डीओ होल्डरों एवं लिफ्टरों की हर स्तर पर मदद करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है