136 मजदूरों को काम से हटाये जाने के विरोध में आंदोलन
136 मजदूरों को काम से हटाये जाने के विरोध में आंदोलन
कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह कोलियरी ओपेन कास्ट में आउटसोर्सिंग मजदूरों की पुनर्बहाली सहित विभागीय कर्मचारियों की मांगों को लेकर बुधवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (आरसीएमयू) क्षेत्रीय कमेटी के बैनर तले ओपन कास्ट सुरक्षा गेट के समक्ष सड़क जाम कर कामकाज ठप कर दिया गया. क्षेत्रीय सचिव विल्सन फ्रांसिस और अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी एनइपीएल में कई महीनों से काम कर रहे 136 मजदूरों को बिना सूचना दिये अचानक एक सप्ताह पहले काम से बैठा दिया गया. आधा से अधिक मजदूरों का मासिक वेतन भी बकाया है. मजदूरों को कंपनी द्वारा आइ कार्ड भी आज तक नहीं दिया गया. माइंस में कंपनी की जो भी मशीनें हैं, उसकी स्थिति ठीक नहीं है. कहा कि पिछले दिनों क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा आश्वस्त किया गया था कि परियोजना से विभागीय कर्मचारियों का स्थानांतरण नहीं किया जायेगा, इसके बावजूद कुछ कर्मचारियों का स्थानांतरण कर दिया गया. जारंगडीह अस्पताल के अधिकतर कर्मचारियों, पैरामेडिकल स्टाफ व नर्सों आदि का क्षेत्रीय अस्पताल स्थानांतरण कर दिया गया. बाद में प्रबंधन के प्रयास से दोपहर एक बजे जीएम कार्यालय में क्षेत्रीय प्रबंधन, आउटसोर्सिंग कंपनी व यूनियन प्रतिनिधियों की वार्ता हुई. कंपनी द्वारा जरूरत के अनुरूप कार्य पर पुनर्बहाली करने तथा उन्हें जल्द बकाया राशि का भुगतान करने का आश्वासन दिया गया. क्षेत्रीय प्रबंधन ने कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों को जल्द ही आई कार्ड निर्गत करने के लिए कंपनी प्रतिनिधियों को निर्देश दिया. साथ ही विभागीय कर्मचारियों की मांगों पर जल्द पहल कराने का आश्वासन दिया. इसके पांच घंटे बाद कामकाज शुरू किया गया. वार्ता में प्रबंधन की ओर से जीएम संजय कुमार, पीओ परमानंद गुईन, एसओपी जयंत कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता, एनइपीएल कंपनी के अवधेश कुमार सिंह, दीपक कुमार और यूनियन के विल्सन फ्रांसिस, अजय कुमार सिंह, टिंकू पंडित, किशोर भुइयां, रवि शंकर दूबे, ललित रजक, प्रदीप रवानी, मो इरशाद, सूरज कुमार, दीपक मुखी, संतोष सोनार, कृष्णा, शार्दूल सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है