11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजीएच में जांच के खिलाफ ठेका मजदूरों का आक्रोश प्रदर्शन

बीएसएल. क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (हिंद मजदूर सभा) के तत्वावधान में जुटे ठेका मजदूर

बोकारो. बोकारो इस्पात संयंत्र के कोक ओवन व कोक केमिकल्स विभाग के बैटरी नंबर एक के सामने ठेका मजदूरों ने बीजीएच में मेडिकल जांच के खिलाफ क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (हिंद मजदूर सभा) के तत्वावधान में गुरुवार को आक्रोश प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में कोक ओवन व कोक केमिकल्स विभाग के सैकड़ों आक्रोशित मजदूरों ने बैटरी नंबर आठ से जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए बैटरी नंबर एक पर जमा हुए, जहां प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गयी. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संघ के महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस सदस्य राजेंद्र सिंह ने कहा कि बोकारो प्रबंधन नित नये-नये कानून लाकर मजदूरों के हाथों से नौकरी छीनने की साजिश करती रही है. मजदूरों ने अपनी एका से हर बार प्रबंधन के मंसूबों पर पानी फेरा है, फिर भी प्रबंधन मान नहीं रहा है. मजदूर विरोधी प्रबंधन ने मजदूरों के शोषण के लिए एक और कदम आगे बढ़कर नया काला कानून लाया है मेडिकल चेकअप. किसी ना किसी बहाने मजदूर को अनफिट कर काम से निकलना है. श्री सिंह ने कहा कि सर्वोत्तम उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभाने के बावजूद हर वक्त प्रबंधन इस साजिश में क्यों रहता है कि जो सर्वोत्तम कार्य करते हैं, उन्हीं को काम से हटा दिया जाय. 15 -20 वर्षों तक अपने खून-पसीने से संयंत्र को सींचने के बावजूद मेडिकल चेकअप के नाम पर जो मजदूरों के पेट पर लात मारने की साजिश हो रही है, वो एकदम निंदनीय व शर्मनाक है. अगर फिटनेस के नाम पर ठेका मजदूरों को काम से हटाया जा रहा है तो अधिकारियों को क्यों नहीं? श्री सिंह ने कहा : अगर मेडिकल चेकअप करना है तो बिल्कुल करें, मगर ड्यूटी में रहते हुए. अगर कोई समस्या है तो उनके इलाज की भी व्यवस्था आप ही को करनी है, जैसे अधिकारियों का होता है. अंत में श्री सिंह ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा : अगर मेडिकल चेकअप के नाम पर एक भी ठेका मजदूर को काम से निकाला जायेगा, तो हम सीधी कार्रवाई के लिए विवश होंगे. प्लांट का धुआं बंद होगा. संपूर्ण चक्का जाम होगा. प्रबंधन के इस काले कानून के खिलाफ सभी मजदूर एकजुट हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें