Bokaro News : अलकुसा के रैयतों का धरना-प्रदर्शन 10 से
Bokaro News : इलेक्ट्रोस्टील पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, सात सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन का निर्णय
Bokaro News : सात सूत्री मांगों को लेकर अलकुसाशा पंचायत के रैयत-गैर रैयत व व तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार युवकों 10 जनवरी से अलकुसा के निर्मल महतो चौक पर इलेक्ट्रो स्टील वेदांता प्रबंधन विरोध में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे. इसके पूर्व सात व आठ जनवरी को जनजागरण बाइक रैली और नौ जनवरी को मशाल जुलूस निकाला जायेगा. अलकुशा पंचायत भवन में रविवार को रैयत व समाजसेवी लखिंद्र महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में आंदोलन की रणनीति बनायी गयी. बैठक का संचालन व नेतृत्व युवा नेता सनाउल्ला अंसारी ने किया. उन्होंने इलेक्ट्रो स्टील वेदांत प्रबंधन स्थापना काल से ही रैयत-गैर रैयत एवं स्थानीय बेरोजगार युवकों को ठगने का ही काम करता आ रहा है. इस बार आरपार की लड़ाई होगी. सात सूत्री मांगों पर अगर प्रबंधन की ओर से पहल नहीं होती है तो कंपनी के गेट पर चक्का जाम आंदोलन शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी दर्जनों बार आंदोलन किया जा चुका है. हर बार जिला प्रशासन से लेकर कंपनी तक वार्ता हुई, लेकिन आश्वासन के सिवा और कुछ नहीं मिला. आज तक हम लोग सड़क पर भटक रहे हैं. परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति आ गयी है. इलेक्ट्रो स्टील वेदांत के प्रभावित क्षेत्र के सभी रैयत-गैर रैयत व बेरोजगार तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को नियोजन देना होगा.
क्या-क्या हैं मांगें :
मूल रैयत को स्थायी नियोजन, स्थानीय कुशल अर्धकुशल शिक्षित एवं कुशल युवाओं एवं मजदूरों को रोजगार, कंपनी से हटाये गये कर्मियों की पुनर्बहाली, कंपनी अधिनियम के तहत सीएसआर फंड के माध्यम से उचित शिक्षा स्वस्थ एवं जल कल्याणकारी कार्य, कारखाना से हो रही ध्वनि, वायु एवं भूमि प्रदूषण की रोकथाम का उपाय, सड़क हादसे रोकने के लिए उचित व्यवस्था, हादसाें में पीड़ित के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था, कारखाना प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए स्थायी रूप से अस्पताल का निर्माण एवं कुशल डॉक्टर-नर्स की व्यवस्था, ट्रांसपोर्टिंग गाड़ी की गति सीमा का निर्धारण व नो एंट्री का पालन करना आदि.बैठक में कौन-कौन थे शामिल : बैठक में मुखिया रोहित रजक, भृगु राम हाजरा, सुल्तान अंसारी, इमामुद्दीन अंसारी, रहीम अख्तर, डी महतो,अर्जुन महतो, विमल कुमार दास, विवेक कुमार महतो, राजा उल अंसारी, करीम साईं,अरविंद कुमार महतो, शोएब अंसारी, अख्तर अंसारी, राजू कुमार महतो, नरेश महतो, नीतीश कुमार महतो, चांद बाबू अंसारी, किस्मत अंसारी, नीतीश कुमार, दिनेश कुमार महतो, शब्बीर हुसैन. रिया उल अंसारी, जहांगीर अंसारी, जाहिद अंसारी, संजय कुमार महतो, वार्ड सदस्य पंसस, उपमुखिया सहित प्रभावित सैकड़ों रैयत मजदूर व स्थानीय लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है