दुगदा कोल वाशरी के निर्माणाधीन सोलर प्लांट के समक्ष धरना जारी
मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन : मोर्चा
दुगदा.
ग्रामीण विस्थापित रैयत मोर्चा का दुगदा कोल वाशरी के निर्माणाधीन सोलर प्लांट के समक्ष चल रहा धरना शुक्रवार को नौवें दिन भी जारी रहा. आंदोलन के कारण दुगदा में 70 एकड़ भूमि पर 125 करोड़ की लागत से बन रहा सोलर प्लांट का निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है. मौके पर मोर्चा के नेता श्यामलाल मुर्मू ने कहा कि विस्थापितों की समस्या का समाधान स्थायी तौर पर बीसीसीएल एवं दुगदा कोल वाशरी प्रबंधन द्वारा विस्थापित मोर्चा के बेरोजगार युवकों को रोजगार देने एवं गांवों के विकास की मांगों को जब तक पूरा नहीं किया जायेगा, तब तक मोर्चा का आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि दुगदा वाशरी के छह विस्थापित गांवों के लोगों को एकजुट कर व्यापक आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जा रही है. धरना में मोर्चा के राजू महतो, नीलकंठ महतो, हरि प्रसाद साव, सुरेंद्र हेंब्रम, विवेक यादव, इंद्रजीत यादव, कंचन यादव, सुरेश हेंब्रम, बलराम मुर्मू, लालू सोरेन, जानकी कर्मकार, विष्णु कर्मकार, राजेश महतो,अजय दत्ता, जीतलाल सोरेन, सुनील गोप, संतोष कर्मकार, गौतम दत्ता, मधुसूदन मुर्मू,अजय टुडू आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.ग्रामीण विस्थापित रैयत मोर्चा 10 को निकालेगा मशाल जुलूस : दुगदा.
ग्रामीण विस्थापित रैयत मोर्चा दुगदा कोल वाशरी के अध्यक्ष बैजनाथ सोरेन ने अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर 10 जून को मशाल जुलूस निकालने की घोषणा की है. अध्यक्ष श्री सोरेन ने प्रेषित पत्र में कहा है कि दुगदा कोल वाशरी प्रबंधन के निर्माणाधीन सोलर प्लांट के निर्माण कार्य में रैयतों को रोजगार से संबंधित मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की गयी. बाध्य होकर मोर्चा द्वारा 30 मई से आंदोलन किया जा रहा है. मोर्चा अपने आंदोलन को तेज करते हुए अगले चरण में 10 जून को दुगदा वाशरी क्षेत्र में मशाल जुलूस निकालेगा. इस संबंध में चंद्रपुरा अंचलाधिकारी एवं दुगदा थाना प्रभारी को पत्र भी प्रेषित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है