Loading election data...

बिजली के लिए चेहरे को काला पॉलीथीन से ढककर दिया धरना

बोकारो विकास फोरम के कार्यकर्ताओं ने विधायक आवास के समक्ष जताया रोष, समस्या दूर नहीं हुई तो दिल्ली तक गूंजेगी आंदोलन की आवाज : अनिल सिंह

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 11:42 PM

बोकारो. बिजली समस्या दूर नहीं होने पर मंगलवार को सेक्टर-01 स्थित बोकारो विधायक के आवास के समक्ष बोकारो विकास फोरम के कार्यकर्ताओं ने चेहरे को काला पॉलीथीन से ढककर धरना दिया. नेतृत्व अध्यक्ष अनिल सिंह ने किया. श्री सिंह ने कहा कि पक्ष और विपक्ष दोनों को जनता की समस्या से कोई लेना-देना नहीं है. जनता त्रस्त है. श्री सिंह ने कहा कि अगर राज्य की जनता को 24 घंटा बिजली नहीं मिलती है, तो बहुत जल्द राज्य के मुख्यमंत्री से मिलकर 24 घंटे की बिजली की मांग की जायेगी. नहीं तो आंदोलन की आवाज दिल्ली तक गूंजेगी. धरना में प्रधान महासचिव मुकेश सिंह, संयुक्त सचिव शिवकुमार जायसवाल, सचिन सिंह, वीरेंद्र कुमार, मोहम्मद शमशाद हुसैन, इरफान खान,वासुदेव कुमार, राजेश साहनी, विनोद टुडू, भीम कुमार, सुरेंद्र रजवार, विजेंद्र हेंब्रम, अजय कुमार महली, शकील खान आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version