Bokaro News : कहीं निकला प्रतिवाद मार्च, कहीं पुतला फूंका
Bokaro News : गोमिया में रविवार को विभिन्न संगठनों की ओर से गोमिया बैंक मोड़ से गोमिया चौक तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की गयी और उनके इस्तीफे की मांग की गयी.
गोमिया. गोमिया में रविवार को विभिन्न संगठनों की ओर से गोमिया बैंक मोड़ से गोमिया चौक तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की गयी और उनके इस्तीफे की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि संसद में बाबा आंबेडकर का अपमान पूरे देश के दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों का अपमान है. भारतीय संविधान के रचयिता बाबा आंबेडकर एक प्रेरणा हैं. भीम आर्मी के मुकेश अंबेडकर ने कहा कि संविधान को कमजोर करने की साजिश हो रही है. इसे देश बर्दाश्त नहीं करेगा. अर्जक संघ के मनोज कुमार ने कहा कि कोई भी बाबा साहेब के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करेगा तो जनता जवाब देगी. मौके पर भीम आर्मी के सुरेंद्र, अनिल कुमार, श्रवण राम, राजू, लखेंद्र, रविशन, हेमंत, बाबूचंद, धर्मनाथ, रंजीत, सिकंदर, दिलीप, शिवा, राजकुमार, जगरनाथ, शंकर, तिलेश्वर, रोहित, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय, मुखिया बंटी उरांव व रामबृक्ष मुर्मू, अधिवक्ता रोहित ठाकुर, बद्री पासवान, विक्की गंझू सहित आदि थे.
ललपनिया.देशभक्त नागरिक मंच, बोकारो की ओर से साड़म के कोरोना बाजार में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाया गया. मौके पर भाकपा नेता इफ्तेखार महमूद ने कहा कि लोकसभा में गृहमंत्री द्वारा बाबा आंबेडकर का अपमान किया जाना भाजपा का देश के महापुरुषों के प्रति नकारात्मक सोच को दिखाता है. मौके पर गुड़िया देवी, शाहजहां खातून, भाकपा अंचल सचिव सोमर मांझी, सहायक अंचल सचिव देवानंद प्रजापति, अनवर रफी, ठेकेदार मजदूर यूनियन के उप सचिव मुकुंद साव, आदिवासी महासभा के जिला सचिव बिरालाल किस्कू, राजेश करमाली, चमन केवट, दिलगर केवट, बंधन महतो, सुरेश प्रजापति, जीतू सिंह, खुर्शीद आलम, पुष्पा देवी, रीना देव आदि थे.
बुद्धा सोसाइटी, भीम आर्मी, भारतीय बौद्ध महासभा ने की निंदा
अंबेडकर बुद्धा सोसाइटी, भीम आर्मी, भारतीय बौद्ध महासभा और अन्य बहुजन संगठनों की ओर से सीसीएल कथारा कोलियरी पीओ कार्यालय के पास आंबेडकर चौक में कार्यक्रम किया गया. भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष गोवर्धन रविदास, प्रो गोपाल प्रजापति आदि ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा आंबेडकर का अपमान किया है. संवैधानिक पद पर रहते हुए इस तरह का बयान देना दुर्भावनापूर्ण है. एवं उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. महासभा के अध्यक्ष कालेश्वर बौद्ध ने केंद्र सरकार के साथ-साथ कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए बहुजन समाज को उससे दूरी बनाये रखने को कहा. मौके पर तिलेश्वर रविदास, गणेश रविदास, बबलू फर्नांडिस, बुद्धा सोसाइटी के अध्यक्ष लेखवर्धन बौद्ध के अलावा विल्सन फ्रांसिस, सदन राम, रामनरेश राम, अनिल रविदास, राम प्रसाद बौद्ध, राजन बौद्ध, जितेंद्र पासवान, मनोज शर्मा, महेंद्र रविदास, मुकेश घांसी, विजय कुमार राम, कमल रविदास, नकुल रविदास, रोहित कुमार, शेखर कुमार, अजय हांसदा आदि थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता छोटन राम व संचालन रवींद्र कुमार दास ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है