कुश्ती के लिए खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं जिला प्रशासन व बीएसएल प्रबंधन : धर्मवीर
अंडर-23 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में बोकारो के चंदन ने जीता रजत पदक, जगह-जगह हुआ स्वागत
बोकारो, अंडर-23 सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में बोकारो के पहलवान चंदन यादव ने फ्री स्टाइल कुश्ती में रजत पदक जीता है. मंगलवार को बोकारो लौटने पर चंदन यादव का जगह-जगह स्वागत किया गया. बोकारो रेलवे स्टेशन से लेकर नया मोड़ बिरसा चौक व सिटी पार्क अखाड़ा में बोकारो जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में चंदन का अभिनंदन किया गया और चौथे स्थान पर रहे नीतीश कुमार को बधाई दी गयी. अध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने कहा कि बोकारो वासियों और खेलप्रेमियों के लिए यह गर्व की बात है कि राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में बोकारो के पहलवान ने रजत पदक जीता. कहा कि कम संसाधनों और सुविधाओं पर बोकारो के खिलाड़ी पहलवान राष्ट्रीय स्तर पर बोकारो का नाम रोशन कर रहे हैं. अगर इन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो जाएं तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बोकारो का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने कहा कि बोकारो जिला प्रशासन और बीएसएल प्रबंधन को इस पर ध्यान देना चाहिए. ज्ञात हो कि 16 से 18 अगस्त 2024 तक रोहतक, हरियाणा में आयोजित अंडर-23 सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में चंदन यादव ने 74 केजी फ्रीस्टाइल में बोकारो (झारखंड) को रजत पदक दिलाया.
स्वागत करने वाले में उपाध्यक्ष पंकज कुमार, बोकारो रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रबंधक एके हलधर, मृत्युंजय नाथ चौधरी, समाजसेवी परिंदा सिंह, प्रगति शंकर, सुधा सिंह, अर्चना सिंह, संतोष बर्णवाल, मुन्ना सिंह, सुजीत कुमार, विकास कुमार, पिंटू कुमार, उत्तिल यादव, सुनील महतो, मृत्युंजय नाथ चौधरी सहित दर्जनों पहलवान मौजूद थे.
चंदन यादव ने बढ़ाया प्रदेश का मान : बिरंची नारायण
पहलवान चंदन यादव का बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने अपने आवासीय कार्यालय सेक्टर-01 में स्वागत किया. विधायक श्री नारायण ने कहा कि चंदन यादव ने प्रदेश का मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की खेल और खिलाड़ियों के हित मे बनायी गयी नीति से यह भविष्य संवारने का भी सशक्त माध्यम बन गया है. बोकारो के खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रहे हैं. हमारा प्रयास है कि बोकारो के खिलाड़ियों को हर संभव सहायता प्रदान कर खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाए. इसी उद्देश्य से बोकारो में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने का प्रयास कर रहे है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयदेव राय, भाजपा जिला महामंत्री संजय त्यागी, संतोष बरनवाल, माथुर मंडल, महेंद्र राय, मंजीत सिंह, ललन शर्मा, तुषार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है.
Bokaro Hindi News : यहां बोकारो से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर