योग्य लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाएं : बीडीओ
योग्य लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाएं : बीडीओ
फुसरो. बेरमो प्रखंड सह अंचल कार्यालय में 11 से 20 जून तक चल रहे विशेष कैंप के सफल संचालन को लेकर शुक्रवार को आवश्यक बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ मुकेश कुमार ने की. मौके पर जिप सदस्य, मुखिया, पंचायत सचिव, बैंक कर्मी समेत अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. बीडीओ ने कहा कि विशेष कैंप के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक लाभ पहुंचाने में सभी का सहयोग आवश्यक है. जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करना है. अपने-अपने क्षेत्र के योग्य लोगों का चयन कर योजनाओं का लाभ दिलाएं. जिस पंचायत सचिवालय में पानी, बिजली नहीं है, वहां उक्त सुविधांए मुहैया कराएं. सभी पंचायत भवनों का निरीक्षण किया जायेगा. गलती के लिए एक बार सचेत किया जायेगा, दूसरी बार बर्दाश्त नहीं करेंगे.
बैठक में प्रमुख गिरिजा देवी ने कहा कि योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाने के लिए हम सभी को तत्परता के साथ काम करना होगा. मौके पर प्रधान सहायक संजय कुमार पांडेय, बीपीओ आशीष रंजन सिंह, कंचन देवी, विश्वनाथ महतो, शहजादी बानो, सीमा महतो, कविता कुमारी, कामेश्वर महतो, गीता सोय, कैथरीन हांसदा, तरूलाता देवी, कविता सिंह, विनीता कुमारी, नरेश यादव, उमा कुमारी, पूनम कुमारी, सुजीत कुमारी, बालेश्वर प्रसाद, प्रियंका कुमारी, पुष्पा सिंह, भावेश मिश्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है