Bokaro News : 30 दिनों में अभिभावकों को जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध करायें : डीसी

Bokaro News : जन्म के साथ ही प्राप्त करें जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने का आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 1:31 AM

Bokaro News : डीसी विजया जाधव ने शुक्रवार को सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को क्षेत्र अंतर्गत संचालित सीएचसी, पीएचसी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जन्म लेने वाले बच्चों का जन्म प्रमाण-पत्र 30 दिनों के अंदर निर्गत करने का निर्देश दिया है. बच्चे के जन्म लेने के साथ ही अभिभावकों से जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए स्वास्थ्य कर्मी द्वारा आवेदन प्राप्त करने व पांच दिनों के अंदर संबंधित विवरणी पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है. डीसी ने कहा : स्वास्थ्य व सांख्यिकी विभाग सुनिश्चित करे की किसी भी परिस्थिति में बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने में 30 दिनों से ज्यादा का समय नहीं लगे. सिविल सर्जन व जिला सांख्यिकी पदाधिकारी निगरानी करेंगे, अन्यथा संबंधित एमओआइसी के विरुद्ध बर्थ एंड डेथ रजिस्ट्रेशन एक्ट एवं राइट टू सर्विस एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. डीसी ने कहा : समीक्षा में पता चला कि समय पर अभिभावकों से आवेदन प्राप्त नहीं करने, विलंब से जन्म-मृत्यु पंजीयन पोर्टल पर जन्म से संबंधित विवरणी अपलोड होने, 30 दिन से ज्यादा का समय समाप्त हो जाने पर जन्म प्रमाण पत्र निर्गत जिला सांख्यिकी पदाधिकारी स्तर से होने पर बेवजह अभिभावकों को परेशानी होती है. जबकि स्वास्थ्य केंद्र स्तर से ही जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किया जाना है. उन्होंने पिछले एक माह में कितने बच्चों का जन्म विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में हुआ. केंद्र स्तर से जन्म प्रमाण पत्र कितना निर्गत किया गया है. इसकी रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version