छूटे हुए मतदाताओं को फार्म छह उपलब्ध कराएं : डीइओ
जिले के सभी सीडीपीओ व परियोजनाओं की पर्यवेक्षिका के साथ की बैठक
बोकारो. समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) सह उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव ने जिले के सभी सीडीपीओ व परियोजनाओं की महिला पर्यवेक्षिका के साथ बैठक की. डीइओ ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में शामिल होने का आखिरी अवसर है. वैसे सभी मतदाता जिसका किसी कारण से अब तक मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं हो सका है. उनके बीच फार्म छह का वितरण व प्राप्त करना सुनिश्चित करें. सभी पर्यवेक्षिका बीएलओ के कार्यों की निगरानी करें. प्रतिदिन कितने फार्म का वितरण हुआ. कितना फार्म प्राप्त हुआ. इसको जिला को रिपोर्ट करें. समन्वय के साथ कोई मतदाता छूटे नहीं लक्ष्य को देखते कार्य को पूरा करना है. आगामी 26 अप्रैल तक फार्म छह प्राप्त किया जा सकता है.