लंबित वादों से संबंधित तथ्य विवरणी ससमय कराये उपलब्ध : उप विकास आयुक्त
उच्चतम, उच्च न्यायालय, अवमानना वाद व अन्य न्यायालयों में लंबित वादों की समीक्षा बैठक, अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण, विवरणी में संबंधित एनेक्सचर का हर हाल में करें उल्लेख, बड़े बकायदारों को नोटिस भेजे, नीलाम पत्र वाद की कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश
बोकारो. उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय, अवमानना वाद व अन्य न्यायालयों में लंबित वादों की समीक्षा बैठक मंगलवार को कैंप दो समाहरणालय सभा कक्ष में हुई. अध्यक्षता डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद ने की. कहा कि न्यायालयों में लंबित वादों से संबंधित तथ्य विवरणी ससमय उपलब्ध करायें. इसमें किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा. अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जायेगी. प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा प्रभाष दत्ता ने सभी सीओ व अन्य अधिकारियों को तथ्य विवरणी (एसओएफ) में संबंधित एनेक्सचर का उल्लेख स्पष्ट रूप से करने का निर्देश दिया. एसी मुमताज अंसारी ने जिला नीलाम पत्र वाद की समीक्षा करते हुए बड़े बकायदारों को नोटिस भेज नीलाम पत्र वाद के दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सीओ की ओर से नीलाम पत्र वाद के मामलों के निष्पादन में गंभीरता बरतने, नियमित रूप से न्यायालय में मामलों की सुनवाई करने का निर्देश दिया. अंचलों द्वारा नीलाम पत्र वाद के मामलों में प्रदर्शन पर असंतोष जताया. जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी कुमार कनिष्क को निगरानी का निर्देश दिया गया.
भूमि संबंधित मामलों पर भी की समीक्षा
एसी श्री अंसारी ने सभी सीओ से भूमि संबंधित मामलों पर समीक्षा की. कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा भूमि की अधियाचना विभिन्न परियोजनाओं के लिए किया जा रहा है. जिला से अंचलों को पत्र दिया जा रहा है. संबंधित सीओ त्वरित संज्ञान लेकर भूमि हस्तांतरण संबंधित कार्रवाई करते हुए कार्यालय को प्रतिवेदन समर्पित करेंगे. चंदनकियारी, चंद्रपुरा, जरीडीह अंचल द्वारा ही वन रोपण के लिए भूमि की जानकारी उपलब्ध करायी गयी है. अन्य सीओ को क्षतिपूर्ति वन रोपण के लिए भूमि चिन्हित कर जिला को प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया.
ये थे मौजूद
मौके पर सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, डीपीएलआर मेनका, एसडीओ चास ओम प्रकाश गुप्ता, जियाडा से वंदना शेजवलकर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश तिर्की, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, विभिन्न तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता, संबंधित विभागों के पदाधिकारी व कर्मी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है