कथारा. कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में बुधवार को सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मियों के लिए भविष्य निधि एवं पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. रांची रीजन-टू के सीएमपीएफ एवं पेंशन कमिश्नर आशीष कुमार, सीसीएल जीएम पेंशन आरआर शर्मा, कथारा क्षेत्र के जीएम संजय कुमार, एटक नेता व जेबीसीसीआइ सदस्य लखनलाल महतो और एसीसी सदस्यों ने उद्घाटन किया. मौके पर सेवानिवृत्त कर्मियों ने सीएमपीएफ एवं पेंशन से संबंधित समस्याएं रखी. सीएमपीएफ एवं पेंशन कमिश्नर ने कहा कि पहले सेवानिवृत्त होने के बाद कर्मियों को सीएमपीएफ भुगतान व पेंशन शुरू होने में परियोजना से लेकर मुख्यालय तक कागजी प्रक्रिया में छह माह लग जाता था. लेकिन अब प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाने से यह समस्याएं तत्काल दूर होगी. ऑनलाइन हो जाने के बावजूद यदि सेवानिवृत्ति तिथि को सीएमपीएफ भुगतान व पेंशन शुरू नहीं होता है तो विभाग इसका जिम्मेवार होगा. उन्होंने क्षेत्र के सभी पर्सनल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्राप्त हो रहे आवेदनों को प्राथमिकता के तहत जांच कर क्षेत्रीय कार्यालय से मुख्यालय अग्रसारित करें.
जीएम पेंशन ने कहा कि समय पर सीएमपीएफ भुगतान व पेंशन शुरू नहीं कर पाना हमारे लिए दुखद है. सिस्टम में सुधार करना होगा. पीपीओ फॉर्म भर कर मुख्यालय जिस रफ्तार से भेजना चाहिए, नहीं भेजा जा रहा है. इसके लिए अखबारों में फॉर्म को डालकर प्रचार-प्रसार करें.क्षेत्र के जीएम संजय कुमार ने कहा कि विश्वास है कि कार्यक्रम में आयी शिकायतों को स्थानीय, क्षेत्रीय व मुख्यालय प्रबंधन व पेंशन विभाग मिलकर उसे दूर करेंगे. एटक नेता ने कहा कि छोटी-छोटी त्रुटियों के कारण पेंशन विभाग कर्मियों के कागजात पुनः वापस कर देते हैं, ऐसा न किया जाये. एसीसी सदस्य सीटू के पीके विश्वास, जेसीएमयू के इकबाल अहमद, जमसं के कामोद प्रसाद, आरकेएमयू के विजय कुमार सिंह, एचएमकेयू के समसुल हक, एटक के मथुरा सिंह यादव, एक्टू के बालगोविंद मंडल आदि ने कहा कि भविष्य निधि एवं पेंशन अदालत का आयोजन तीन माह में एक बार परियोजना स्तर पर किया जाये. मौके पर मुख्यालय पेंशन विभाग के नवीन कुमार, मो कमरुल, विवेक वर्मा, जारंगडीह कोलियरी कार्मिक प्रबंधक एससी पासवान, स्वांग कोलियरी के संभिराज सिंह, नितिन कुमार, एसएन नियोगी, पी दास, रॉबर्ट कुमार, आशा दास, यदु उरांव, अनंतलाल गोप, प्रदीप यादव, देवकी देवी उपस्थित थे. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल ने किया.
कई सेवानिवृत्त कर्मियों ने रखी समस्याएं
कार्यक्रम में कथारा वाशरी के सेवानिवृत्त कर्मी मकसूद आलम ने कहा कि वर्ष 2023 में सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशन शुरू हुई, लेकिन पुरानी दर से. स्वांग वाशरी के रामू गोप की मौत वर्ष 2023 हो गयी. उनकी पत्नी को पेंशन भुगतान शुरू नहीं हुआ है. कथारा कोलियरी के कर्मी मो हलीम व उनकी पत्नी दोनों की मौत के बाद बैंक में जमा उनकी पेंशन राशि उनके पुत्रों को नहीं मिल रही है. कथारा वाशरी के गुड्डा महतो को 2020 से पेंशन राशि शुरू नहीं हुई है. स्वांग वाशरी के छोटका डे और जारंगडीह के स्व. प्रमोद कुमार की पत्नी वसंती देवी ने अभी तक सीएमपीएफ व पेंशन शुरू नहीं होने की शिकायत की. गोविंदपुर की लीला देवी ने कहा कि पति जयलाल महतो की मौत वर्ष 2022 को हो गयी थी. पेंशन एवं सीएमपीएफ आज तक शुरू नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है