दुगदा में 35 वीं प्रांतीय कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता आज से

झारखंड के आठ विभागों के विद्या मंदिरों से आठ सौ छात्र-छात्राएं भाग लेंगे

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 12:23 AM

झारखंड के आठ विभागों के विद्या मंदिरों से आठ सौ छात्र-छात्राएं भाग लेंगे

दुगदा.

पंडित बागेश्वरी पांडेय सरस्वती विद्या मंदिर, देवनगर, दुगदा में 28 से 30 जून तक 35 वीं प्रांतीय कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की जायेगाी. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को प्रेस वार्ता कर विद्यालय के अध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक संतोष पांडेय, उपाध्यक्ष राजकुमार महथा, प्रांतीय खेलकूद सह प्रमुख मदन मोहन राय एवं प्रधानाचार्य रामाकांत राणा ने प्रतियोगिता की विस्तार से जानकारी दी. अध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि शुक्रवार से शुरू हो रही इस प्रतियोगिता में पूरे झारखंड प्रांत के आठ विभागों के विभिन्न विद्या मंदिरों से लगभग आठ सौ छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए प्रांत से निर्णायकों की टोली, प्रांतीय पदाधिकारियों का आगमन हुआ है. उन्होंने कहा कि खेल से छात्र- छात्राओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. साथ ही उनमें अनुशासन भी बढ़ता है. प्रधानाचार्य श्री राणा ने कहा कि इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार तत्पर है. इस प्रतियोगिता को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. प्रांतीय खेलकूद सह प्रमुख आचार्य श्री राय ने कहा कि इस प्रतियोगिता में विजयी होने के बाद विजेता टीम क्षेत्र स्तर के लिए चयनित होंगे, उसके पश्चात अखिल भारतीय स्तर के लिए खेलेंगे और वहां की विजेता टीम (एसजीएफआइ) के लिए चयनित होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version