तीन दिवसीय 35वीं प्रांतीय खो-खो एवं कबड्डी प्रतियोगिता का समापन
तीन दिवसीय 35वीं प्रांतीय खो-खो एवं कबड्डी प्रतियोगिता का समापन
दुगदा. पंडित बागेश्वरी पांडेय सरस्वती विद्या मंदिर देवनगर, दुगदा में आयोजित तीन दिवसीय 35वीं प्रांतीय खो-खो एवं कबड्डी प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई. कबड्डी के बाल वर्ग (छात्र) में चतरा प्रथम, बोकारो द्वितीय व देवनगर दुगदा तृतीय, बाल वर्ग (छात्रा) में गिरिडीह प्रथम व लोहरदगा तृतीय स्थान पर रहा. कबड्डी के किशोर वर्ग (छात्र) में गिरिडीह प्रथम, मोरहाबादी द्वितीय व कुम्हारटोली हजारीबाग तृतीय और किशोर वर्ग (छात्रा) में प्रथम रतनपुर टुंडी, द्वितीय झुमरी तिलैया व तृतीय देवनगर दुग्दा को प्राप्त हुआ. कबड्डी के तरुण वर्ग (छात्र) में प्रथम सिनीडीह, द्वितीय देवनगर दुग्दा व तृतीय 9डी बोकारो को प्राप्त हुआ. खो-खो बाल वर्ग (छात्र) में प्रथम लोहरदगा, द्वितीय गुमला व तृतीय कुम्हारटोली, बाल वर्ग (छात्रा) में प्रथम चतरा, द्वितीय कुम्हारटोली व तृतीय चाईबासा, किशोर वर्ग (छात्र) में प्रथम लोहरदगा, द्वितीय चतरा व तृतीय कुम्हारटोली, किशोर वर्ग (छात्रा) में प्रथम कुल्ही, द्वितीय मधुपुर व तृतीय चाईबासा को प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता में 37 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया. समापन समारोह का उद्घाटन क्षेत्रीय मंत्री श्रीराम अवतार नारसरिया, प्रांतीय खेल संरक्षक सुरेश मंडल, धनबाद विभाग प्रमुख विवेक नयन पांडेय, विद्यालय के सचिव ऋषिकांत तिवारी व प्रधानाचार्य रामाकांत राणा ने किया. श्री नारसरिया ने हूल दिवस की बधाई देते हुए सिदो-कान्हू, चांदो-भैरव की वीर गाथा बतायी. कहा कि खेल और शिक्षा एक-दूसरे के पूरक है. मंच संचालन बृजेश सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है