दुगदा. पंडित बागेश्वरी पांडेय सरस्वती विद्या मंदिर देवनगर दुगदा में 35वीं प्रांतीय खो-खो एवं कबड्डी प्रतियोगिता होगी. 28 अप्रैल से 30 जून तक होने वाली प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई. प्रतियोगिता में झारखंड प्रांत के सभी विद्या मंदिरों से लगभग 700 भैया-बहन भाग लेंगे. व्यवस्था को लेकर धनबाद विभाग प्रमुख विवेक नयन पांडेय, देवघर एवं साहेबगंज विभाग के प्रमुख सुरेश मंडल, प्रांतीय खेलकूद प्रमुख गौरी शंकर, खेलकूद आचार्य मदन मोहन राय, प्रांतीय खेलकूद सह प्रमुख संदीप कुमार एवं नवीन कुमार ने विद्यालय में मैदान, आवास, शौचालय, पानी आदि व्यवस्था का जायजा लिया. मदन मोहन राय ने कहा कि प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आचार्य, दीदी की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है. बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य रामाकांत राणा व धन्यवाद ज्ञापन धनबाद विभाग प्रमुख विवेक नयन पांडेय ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है