बीएसएल : कर्मियों के बीच बंटेगा 50 हजार मॉस्क व 40 हजार साबुन

कोरोना की जंग में कूदा बीएसएल, बीजीएच में 10 वेंटिलेटर की व्यवस्था

By Shaurya Punj | April 3, 2020 11:24 PM

बोकारो : कोरोना वायरस से लडने की जंग में बोकारो स्टील प्लांट जद्दोजहद कर रहा है़ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये कार्मिकों व टाउनशिप में मुकम्मल व्यवस्था की गई है. इस्पात मंत्रालय व सेल की तरफ से आर्थिक मोर्चे पर मजबूती से लडने के लिये भारी-ंउचयभरकम सहयोग राशि राहत कोष में दी गयी है. बीएसएल प्रबंधन लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है और कोरोना वायरस के खिलाफ लडाई में सवार्ेतम संभव तरीके से आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराने में जुटा हुआ है.

न्यूनतम मैनपावर के साथ प्लांट चालू

लॉक डाउन व सोशल डिस्टेसिंग के दौरान बीएसएल उत्पादन में कटौती के बावजूद आवश्यक निवराक व सुरक्षा उपायों को अपनाने से पीछे नहीं है. इसके बाद भी बीएसएल अपने जरूरी विभागों व उपकरणों को न्यूनतम मैनपावर के साथ सुरक्षा को अपनाते हुए चालू रखा है़ प्रबंधन ने आईसीयू बेड,आइसोलेशन बेड, क्वारंटाइन सुविधाएं, बडी मात्रा में सैनिटाइजर, मॉस्क, फॉगिंग, सेनेटाइजेशन आदि सहित कई चिकित्सा सुविधायें बीजीएच, प्लांट की इकाईयों व कार्यालयों पर उपलब्ध करायी है.

कार्यालयों व टाउनशिप में सेनेटाइजेशन

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये प्लंाट के कई विभागों को बंद कर दिया गया है. कई विभागों का उत्पादन 50 प्रतिशत कम कर दिया गया है़ बीएसएल कर्मी व अधिकारी के बीच 29 हजार साबुन बांटा गया है. 40 हजार साबुन और बांटने की तैयारी है. 23 हजार मॉस्क बांटा गया है़ 50 हजार और मॉस्क बांटने की तैयारी चल रही है. पर्याप्त मात्रा में थर्मल स्कैनर उपलब्ध है. प्लांट के अंदर व बाहर नियमित रूप से कार्यालयों व टाउनशिप में सेनेटाइजेशन व फॉगिंग हो रहा है.

व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया

बीएसएल ने कोरोना वायरस के खिलाफ लडाई में व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी है. बीजीएच में विशेष रूप से आइसोलेशन वार्ड, क्वारंटाइन फेसिलिटीज, आइसीयू बेड, 10 वेंटिलेंटर, 100 सेफ्टी ड्रेस की व्यवस्था की गयी है. प्रबंधन महिला समिति बोकारो के माध्यम से मॉस्क का उत्पादन भी कर रही है, ताकि कर्मी व अधिकारी के लिये मॉस्क की कमी न हो़ अग्निशमन विभाग नियमित सफाई कर रहा है़ कोरोना के खिलाफ बीएसएल की जंग लगातार जारी है.

Next Article

Exit mobile version