मानव दुर्व्यापार व ट्रैफिकिंग के खिलाफ जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिपुदाग में सहयोगिनी संस्था ने आयोजित किया कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 12:16 AM

पेटरवार. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिपुदाग में शुक्रवार को सहयोगिनी संस्था की ओर से मानव दुर्व्यापार व ट्रैफिकिंग के खिलाफ जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सभी को बालिका ट्रैफिकिंग के खिलाफ शपथ दिलायी गयी. संस्था के निदेशक गौतम सागर ने बताया कि मानव व्यापार व बाल मजदूरी के खिलाफ सुरक्षित गांव बनाने को लेकर स्कूलों तथा गांवों में यह अभियान चलाया रहा है. गत एक दशक में देश में केंद्र और राज्य सरकारों ने बच्चों की ट्रैफिकिंग पर काबू पाने के लिए कई ठोस कदम उठाये हैं, लेकिन आम लोगों में जागरूकता की कमी के कारण ये प्रयास पूरी तरह सफल नहीं हो पाए हैं. सहयोगिनी के समन्वयक रवि कुमार राय ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों सहित झारखंड में बच्चों की ट्रैफिकिंग को रोकना दशकों से एक बड़ी चुनौती है. इस दौरान कॉमिक्स बुक्स के माध्यम से बच्चों को बाल तस्करी के बारे में जानकारी दी गई. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक साकेत कुमार, सहायक शिक्षक रंजन कुमार ,गौतम कुमार सिन्हा, गौरी शंकर महतो, नूपुर कुमारी, आंगनवाड़ी सहायिका प्रियंका देवी, सेविका किरण कुमारी समाजसेवी कौशर हाश्मी, अमित कुमार महतो, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version