26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता जरूरी : डॉ सुनील

एआरएस बीएड महाविद्यालय में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बाेकाराे. बीएसएल एलएच स्थित एआरएस बीएड महाविद्यालय में शुक्रवार काे पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ सुनील कुमार यादव ने कहा कि पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता जरूरी है. हर व्यक्ति को अपने या अपने पूर्वजों के नाम पर कम से कम एक पौधे लगाना चाहिए. यदि घर में जगह नहीं है, तो ऐसा स्थान खोजें जहां पौधे लगाने पर किसी तरह व्यवधान या किसी को आपत्ति ना हो. खाली जगहों पर पीपल, नीम, बरगद आदी के पौधे लगाएं. व्याख्याता अमरनाथ प्रसाद ने प्रशिक्षुओं को विभिन्न पेड़-पौधों से संबंधित जानकारी को साझा किया. सचिव राम लखन प्रसाद राय ने पर्यावरण के महत्व व इसकी उन्नति में प्रशिक्षुओं की भूमिका संबंधी जानकारी दी. बागवान लालमोहन प्रजापति ने सभी पौधों के गुणों से प्रशिक्षुओं को अवगत कराया. इसमें सत्र 2023–25 के सभी प्रशिक्षुओं ने पोस्टरों के माध्यम से जागरूक किया. आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया. कार्यक्रम के सफल संचालन में व्याख्याता पंचानन महतो, चंद्रपाल यादव, राजमोहन महतो व अन्य शिक्षण व शिक्षकेतर कर्मचारियों आदि का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें